यूपी एसटीएफ (STF arrests) ने एक सप्ताह के भीतर 13 खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी जनसंपर्क कार्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस के यहां से जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश कैडेट ताइक्वांडो टीम आगरा के लिए रवाना!
13 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
- स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश द्वारा पिछले सप्ताह में संगठित एवं कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की गयी है।
- जिसके अन्तर्गत 13 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
- संगठित रूप से अपराध करने वाले कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए समीक्षा अवधि में 8 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
- जिनमें इनामी, अपहरणकर्ता, सुपारी किलर, मादक पदार्थ तस्करशूट व धोखाधड़ी करने वाले अपराधी शामिल हैं।
- जिनसे भारी संख्या में अवैध असलहे, कारतूस, नगद धनराशि, वाहन मोबाइल फोन इत्यादि बरामद किये हुए।
यूपी STF ने 7 दिन में 13 खूंखार अपराधी किये गिरफ्तार!
ये हैं कुछ घटनायें
- 25 जुलाई 2017 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद झॉसी के सर्राफा व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल व राहुल अग्रवाल के अपहरण व 25 करोड़ रूपये की फिरौती मांगे जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए दोनो अपहृतों को मुठभेड़ के बाद जनपद-आगरा के निखिल बुडलैण्ड अपटमेन्ट से सकुशल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
- 25 जुलाई 2017 को ही एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को डॉ0 श्रीकान्त गौड के अपहरण व 5 करोड़ रूपये की फिरौती की घटना के मुख्य अभियुक्त विवेक मोतला उर्फ मोदी को जनपद मेरठ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
- 3 जुलाई 2017 की रात्रि में नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध चरस (01 कुन्तल 85 कि0ग्रा0- अन्तर्राष्टीय बाजार मूल्य एक करोड़ 85 लाख रूपये के साथ सण्डीला, जनपद-हरदोई में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गायत्री मामले में 18 अगस्त को अगली सुनवाई!
इनामी अपराधी भी गिरफ्तार
- समीक्षा अवधि में पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान 03 कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
- जिनमें रू0 100000 का कुख्यात दस्यु इनामी अपराधी रामगोपाल उर्फ गोष्पा उर्फ भोले यादव उर्फ राजा की जनपद चित्रकूट में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी सम्मिलित हैं।
- यूपी एसटीएफ की 25 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक की कार्यवाही में कुल 13 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किये गए। इनमें ईनामी अपराधी 3, संगठित अपराध 8, मादक पदार्थ तस्कर 2, बरामद अवैध शस्त्र 6, बरामद अवैध कारतूस 27, बरामद मादक पदार्थ चरस 01 कुन्तल 85 किग्रा) (मूल्य लगभग 1.85 करोड़), बरामद वाहन ट्रक एक, चार पहिया वाहन 02, दो पहिया वाहन 02 और कुल रू0 106910/ बरामद किये गए जबकि दो हत्यायें भी रोकी गईं।