अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने वाले यूपी एसटीएफ के एएसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह दक्षिण कोरिया में ‘साइबर सिक्योरिटी अवार्ड’ से सम्मानित किये जाएंगे। उन्हें इस अवार्ड के लिए अमेरिका की ‘वीजा इंटरनेशनल कार्ड संस्था’ ने चयनित किया है। उन्हें यह सम्मान आगामी 24 मई को ‘वीजा सिक्योरिटी सम्मिट एंड लॉ इंफोर्समेंट’ की बैठक के दौरान दिया जायेगा।
सैकड़ों अपराधी भेज चुके जेल
- सुपर कॉप डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि, उन्होंने पिछले करीब 10 सालों में लगभग 600 से अधिक साइबर अपराधों से जुड़े मुकदमों का खुलासा करके सैकड़ों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है।
- डॉ. त्रिवेणी सिंह को उनके कार्यों के लिये साल 2011 में प्रेसीडेंट मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड एवं साल 2012 में डीएससीआई-नेसकॉम द्धारा साइबर कॉप ऑफ द इयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- वह यूपी के कई बड़े एनकांउटर में भी शामिल रह चुके हैं, उनसे आज भी अपराधी घबराते हैं।
- उन्होंने एसटीएफ की ‘साइबर क्राइम सेल’ के सहयोग से अब तक कई कई बड़े अपराधों का भी खुलासे किये हैं।
- साथ ही कई मामलों में उन्होंने पीड़ितों की रकम भी वापस कराई है।
- साऊथ कोरिया की राजधानी सियोल में होने वाली ‘वीजा ग्लोबल सिक्योरिटी सम्मिट’ में कई देशों के प्रतिनिधि, शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि और लॉ इंफोर्समेंट एजेंसीज के प्रतिनिधि भी एकजुट होंगे।
- कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिनिधि टेक्नोलॉजी के जरिए साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपायों पर अपनी राय रखेंगे।
- एससपी को यूएस वीजा संस्था ने साइबर अपराधों से जुड़े मामलों में उन्हें चयनित किया है।