उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए एनआईए अधिकारी तंजील अहमद हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुनीर की गिरफ़्तारी के बाद यूपी एसटीएफ ने प्रेस कांफ्रेंस की।
एसटीएफ एसएसपी अमित पाठक ने की प्रेस कांफ्रेंस:
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के प्रमुख आरोपी मुनीर अहमद को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ़्तारी किया था।
- जिसके बाद नोएडा में एसटीएफ की ओर से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता एसटीएफ एसएसपी अमित पाठक ने की।
- एसएसपी ने मीडिया को बताया कि, “मुनीर बहुत शातिर है, जल्दी जल्दी जगह बदल रहा था”।
- उन्होंने बताया कि, “मुनीर हत्याकांड के बाद फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, दबिश के तहत हमने सैकड़ों बसों की तलाशी ली”।
- पूछताछ के दौरान दिल्ली में कई एटीएम लूट में शामिल होने की बात सामने आई।
- गिरफ़्तारी के समय मुनीर के पास से 3 हथियार बरामद हुए थे।
- अलीगढ़ में मुनीर 4 बार की हथियार लूट में भी शामिल था, साथ ही मुनीर ने अपने साथी सद्दाम की हत्या भी की थी।
- एसएसपी अमित पाठक ने जानकारी दी कि, “मुनीर का करीब 1 हफ्ते से पीछा किया जा रहा था, जिसके बाद एबीईएस कॉलेज के हॉस्टल से उसे गिरफ्तार किया गया”।
- दबिश देने वाली टीम का नेतृत्व एसटीएफ एसपी हिमांशु ने किया।
- पूछताछ में एक नए संदिग्ध आशुतोष मिश्रा का नाम भी सामने आया है, यूपी एसटीएफ जल्द ही आशुतोष मिश्रा से पूछताछ करेगी।
- गौरतलब है कि, मुनीर कई हत्याओं और लूट की वारदातों में वांछित अपराधी है।