आठ महिला बीडीसी सदस्यों की अपहरण होने की भनक पर मचा हड़कम्प, एसपी आफिस पहुंचे सदस्यों के पति, लगाई गुहार
अमरोहा के धनौरा ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के मामले में विरोधी खेमे पर आठ महिला बीडीसी सदस्यों के अपहरण का आरोप लगने के बाद हड़कंप मच गया है। एसपी आफिस पहुंचे सदस्यों के पतियों ने प्रदर्शन किया।
- बच्चों के रोने-बिलखने की दुहाई दी।
- इतना ही नहीं पत्नियों की बरामदगी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
- एसपी ने सीओ धनौरा को मामले की जांच सौंपी है।
- सोमवार को धनौरा, बछरायूं और गजरौला थाना क्षेत्र की आठ बीडीसी सदस्यों के पति एसपी ऑफिस पहुंचे।
- जहां उन्होंने सदस्यों की बरामदगी की मांग को प्रदर्शन किया।
- कहा कि छह दिसंबर को मंडी धनौरा के गांव बेरामपुर इब्राहिमपुर में उनकी पत्नियां तेरहवीं कार्यक्रम में गईं थीं।
- इसके बाद उनकी पत्नियां नहीं लौटीं।
- बीडीसी सदस्यों के पतियों ने ब्लाक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पत्नियों के अपहरण का आरोप लगाया है।
- 18 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक पत्नियों का नहीं चल सका पता।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]