उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाते हुए समर्थकों ने भाजपा नेता के आवास के सामने डीजे बजाया और नारेबाजी की। जिस पर लोगों ने आपत्ति की तो समर्थक भड़क उठे। आरोप है कि समर्थकों ने भाजपा नेता और अन्य लोगों के साथ पहले गाली गलौज की और फिर पथराव कर दिया। भाजपा नेता सलमान जैदी के घर पर पथराव हुआ तो घर में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी मौजूद थी।
पथराव होते ही परिजनों ने मुख्य द्वार का दरवाजा बंद कर लिया और दुबक कर घर में बैठ गए। पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने दरवाजा खोला। घटना से सलमान जैदी के परिवार में दहशत का माहौल है। भाजपा नेता के घर पर लगे झंडे उतारकर आग लगाने का प्रयास किया। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गए। भाजपा नेता ने कोतवाली में 15 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=LqcegRAL3nc&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-3-copy-3.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
जानकारी के मुताबिक, गंगोह थाना क्षेत्र के गांव लखनौती निवासी सलमान जैदी ने बताया कि पार्टी द्वारा उसे चुनाव प्रबंधन में जिला संयोजक बनाकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कैराना उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत के बाद बृहस्पतिवार को गांव के कुछ समर्थक युवकों ने उसके घर के बाहर दो बार ढोल-नगाडे़ बजाए, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा। उस समय तो आरोपी वहां से चले गए, जिसके बाद वह भी किसी काम से गंगोह चला गया। आरोप है कि तीसरी बार रात में फिर गठबंधन प्रत्याशी समर्थक युवक डीजे लेकर उसके घर के बाहर पहुंचे और हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया।
परिजनों ने विरोध किया तो पहले आरोपियों ने गाली-गलौज की और फिर उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया। डर के मारे परिजनों ने दरवाजा बंद कर लिया और परिजनों ने मोबाइल पर इसकी सूचना उसे दी। सलमान जैदी का आरोप है कि मकान के गेट पर लगे पार्टी के झंडे को भी आरोपियों ने उतारकर आग लगाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। शुक्रवार को पीड़ित सलमान जैदी ने भाजपा जिला मंत्री मांगेराम सैनी, डा. प्रवेश बटार, मनोज नूरखेड़ी, गोविंद बटार, सचिन, अरविंद बालियान, जयप्रकाश, नवीन, दीपक, पुष्पेंद्र समेत कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचकर 15 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।