अर्जुनगंज के पास निगोहां रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की कोई व्यवस्था ना होने से इलाके के लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर यहाँ के लोगों ने कई बार आला अधिकारियों से चर्चा कि लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।अब निगोहां रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद ने रेल मंत्री से गुहार लगाई है। इसको लेकर निगोहां के लोगों में अब आस जगी है कि ट्रेनों का यहाँ ठहराव हो सकेगा।
ये भी पढ़ें :चार स्पेशल ट्रेनों को मिला विस्तार
रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
- मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने रेल मंत्री से मिलकर निगोहां में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की गुहार लगायी हैं।
- उन्होंने अवगत कराया कि निगोहां का इलाका लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव से जुड़ा है।
- जिसके चलते निगोहां के स्टेशान पर रोजाना दैनिक यात्रियों को अधिक भीड़ रहती है।
- इस पर रेल मंत्री ने ट्रेन रुकने का आश्वासन दिया है।
- निगोहां के रिंकू, मायाराम, पंकज ने बताया कि रोजाना निगोहां स्टेशन से दैनिक यात्री करीब दो हजार लोग जाते है।
ये भी पढ़ें :96 भवन स्वामियों को जारी किया गया नोटिस!
- इसके अलावा पड़ोसी जिले के लोग भी इसी स्टेंशन पर आकर अपनी यात्रा तय करते है।
- जबकि इसको लेकर कई बार पिछली सरकार में मांग की गई थी।
- पर कोई सुनवाई नही हुई पर अब सांसद की मांग के बाद लगता है कि एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा।
- इसको लेकर इलाके के लोगो मे खुशी की लहर है।
ये भी पढ़ें :भारत दर्शन के लिए आइआरसीटीसी तय करेगा ट्रेनों की रूपरेखा