कल देर शाम आंधी तूफान ने मौसम का रूख बदल कर रख दिया। जहां लोग अचानक से आए आंधी तूफान से खुद को बचाते नजर आए तो कहीं कोई अपना अाशियाना बचाने की जुगत में जुट गया। कई गरीब परिवारों के छप्पर तक उड़ गए। वहीं मिर्जापुर के पट्टीकलां गांव के हरिजन बस्ती में पेड़ गिर जाने के कारण कई परिवारों के कच्चे मकान गिर गए। जिसके बाद परिवार के लोगों को खाने पीने के भी लाले पड़ गए। घर पर पेड़ गिर जाने से सभी घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुचे लेखपाल और सभासद ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।
कच्चे मकान हुए जमींदोज
बता दें कि मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित हरिजन बस्ती में आंधी तूफान ने बुरी तरह कहर बरपाया है। लगभग दो सौ स्कवायर फिट में फैला इस बस्ती में करीब तीस परिवार रहता है और बस्ती के ऊपर सैकड़ों साल पुराना नीम का पेड़ पूरे बस्ती को छाया देता था। देर रात तेज आंधी और तूफान ने तीन कच्चे मकान को जमींदोज कर दिया, जिससे घर में रखा कपड़ा राशन बर्तन सब बर्बाद हो गया। इस बस्ती में सब मजदूर और ड्राइवर लोग रहते हैं। पेड़ का एक हिस्सा यहां खड़े ऑटो पर गिर गया जिससे उसके परखच्चे उड़ गये साथ ही एक मजदूर का ठेला भी चपेट में आ गया। जब आंधी चल रहा तो पूरी बस्ती घर मे दुबका हुआ था।
घर से भागकर बचाई जान
पेड़ की चरचराहट की आवाज सुनते ही सभी लोग घर के बाहर के तरफ बच्चों को लेकर भागकर जान बचाया। बस्ती वालों ने बताया कि दो परिवारो का घर पेड़ से सटा था इस कारण पेड़ ने सबसे पहले इनके घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पास में पड़े तीसरे मकान भी पूरी तरह तबाह हो गया है। सूचना पर पहुँचे लेखपाल, सभासद ने पीड़ितों को उचित मुवायजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।