[nextpage title=”आईएएस ” ]
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के (ias officers transferred) 36 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद ये तबादला सूची जारी की गई है. इसमें कई प्रतीक्षारत आईएएस अफसरों को तैनाती मिली है, वहीं कई आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. लेकिन इतने बड़े पैमाने पर होने वाले तबादले के पीछे का सच कहीं अधिक हैरान करने वाला है.
यूपी में IAS ट्रांसफर के पीछे की स्टोरी:
[/nextpage]
[nextpage title=”आईएएस ” ]
यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले के पीछे जो कारण हैं, वो जानने जरुरी हैं.
- प्रमुख सचिव कृषि रजनीश गुप्ता क्यों हटाए गए?
- क्योंकि उनके खिलाफ ढैचा और मशीन की खरीद में गड़बड़ी की शिकायत थी.
- नोएडा सीईओ अमित मोहन क्यो हटाए गए?
- क्योंकि नोएडा में बिल्डर से फ्री फ्लैट मांगने का आरोप था.
- बिल्डर को सताने के लिए 10 जांच भी कराई थी
- वहीँ जनता से बदसलूकी पर अभय रायबरेली से हटाये गए.
- मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दबाव में खत्री को हटाने की बात भी सामने आयी है.
- डीएम गाजीपुर खत्री को हटाने की राजभर की कसम ली थी.
- उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
- जबकि आलोक टंडन का दिल्ली प्रेम नोएडा पहुंच गया है.
- आलोक टंडन को नोएडा में चेयरमैन और सीईओ के रूप में तैनाती मिली है.
8 IAS नोएडा में पोस्टेड
- इस सरकार ने 8 IAS नोएडा में पोस्ट कर रखे हैं
- वहीँ मुख्यमंत्री का करीबी बताने के चक्कर में यशवंत राव हटाए गए हैं.
- मैनपुरी डीएम यशवंत खुद को CM का करीबी बताते थे.
- अटोरिया के दामाद आकाशदीप वापस सचिवालय बुला लिए गए हैं.
- अनिल सागर के अच्छे दिन अभी नहीं आये हैं.
- जबकि किंजल सिंह को भी तैनाती नहीं दी गई.
- 2008 और 2009 बैच आईएएस अफसर के डीएम बनने पर ग्रहण लग गया है.
- प्राधिकरणों में अब डायरेक्ट IAS ही नियुक्त किये जायेंगे.
- अनिल ढींगरा और यशू रुस्तगी इसी क्रम में वीसी बनाये गए.
- जबकि ललित वर्मा से यूपी सरकार अभी भी पीछा नहीं छुड़ा पा रही है.
- गुजरात से आए आलोक पांडे यूपी में हिट विकेट होते दिखाई दे रहे हैं.
इन आईएएस अफसरों का हुआ था तबादला
[/nextpage]
[nextpage title=”आईएएस ” ]
- शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार, अनूप चंद्र पांडेय नए आईडीसी बनाए गए हैं.
- आलोक टंडन चेयरमैन नोएडा को एमडी मेट्रो नोएडा का भी चार्ज दिया गया है.
- रजनीश कुमार गुप्ता प्रमुख सचिव कृषि हटाए गए हैं उन्हें राजस्व परिषद भेजा गया है.
- अमित मोहन प्रसाद प्रमुख सचिव कृषि बनाए गए हैं.
- संजय कुमार खत्री रायबरेली डीएम बनाए गए हैं.
- ऋतु माहेश्वरी गाजियाबाद डीएम बनाई गई हैं.
- शंभू कुमार प्रतापगढ़ डीएम बनाए गए हैं.
- कुमार प्रशान्त फतेहपुर डीएम बनाए गए हैं.
- प्रदीप कुमार मैनपुरी डीएम बनाए गए हैं.
- अनिल कुमार फैजाबाद डीएम बनाए गए हैं.
संजय खत्री रायबरेली के डीएम
- संजय खत्री रायबरेली के डीएम बनाए गए हैं.
- के बालाजी गाजीपुर डीएम बनाए गए हैं.
- शैलेंद्र कुमार सिंह डीएम लखीमपुर खीरी बने हैं.
- मन्नान अख्तर जालौन के डीएम बनाए गए हैं.
- शरद कुमार सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बनाये गए हैं.
- आकाश दीप विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन बनाए गए हैं.
- नरेंद्र शंकर पांडेय विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाए गए हैं.
- अभय विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी बनाए गए हैं.
- राजेंद्र प्रताप पांडेय हमीरपुर डीएम बनाए गए हैं.
- ललित वर्मा अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन बनाये गए हैं.
- आलोक सिन्हा-प्रमुख सचिव अवस्थापना औद्योगिक विभाग बनाये गए हैं.
- संजीव कुमार मित्तल-प्रमुख सचिव वित्त विभाग एवं आय़ुक्त बनाये गए हैं.
मोनिका रानी फर्रूखाबाद की नई डीएम
- सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव खाद्य एवं प्रसंस्करण बने रहेंगे.
- मोनिका रानी फर्रूखाबाद की नई डीएम बनाई गई हैं.
- अनिल सागर सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाए गए हैं.
- यशू रूस्तगी वीसी मथुरा-वृंदावन प्राधिकरण बनाए गए हैंं.
- नरेंद्र प्रताप सीईओ वृज तीर्थ विकास परिषद बनाए गए हैं.
- सुरेश कुमार एमडी पीसीएफ बनाए गए हैं.
- अबरार अहमद सचिव रेरा बनाए गए हैंं.
- शरद कुमार सिंह विशेष सचिव एपीसी बनाए गए हैं.
- अनिल ढींगरा वीसी आगरा प्राधिकरण बनाए गए हैं.
- मदनपाल विशेष सचिव रेशम बनाए गए हैं.
- बसंतोष राय परियोजना प्रशासक शारदा सहायक बनाए गए हैं.
- यशवंत राव रजिस्ट्रार लोहिया विधि यूनिवर्सिटी बनाये गए हैं.
- अभय विश्वास विशेष सचिव आईटी बनाए गए हैैं.
- आकाश द्वीप विशेष सचिव श्रम एवं सेवा योजन बनाये गए हैं.
- नरेंद्र शंकर पांडेय विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाये गए हैं.
- वहीं आलोक पांडेय विशेष सचिव (ias officers transferred) औद्यौगिक विकास बनाये गए हैं.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें