Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नगर निगम की लापरवाही: आवारा सांड ने बुजुर्ग को पटक कर मार डाला

राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आवारा जानवर लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं लेकिन लापरवाह नगर निगम इन पशुओं को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। ताजा मामला विकासनगर थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड स्थित सब्जी मंडी का है। यहां टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी में सुबह झगड़ते हुए दो सांड़ बुजुर्ग पल्लेदार के ऊपर गिर गए। कल्लू ने बचाव में उठाकर भागने का प्रयास किया तो सांड़ ने उन्हें उठाकर दो पटखनी दे दी। जिससे कल्लू की मौत हो गई। घटना के बाद विकास नगर में आठ सांड पकड़े गए। थानाप्रभारी विकासनगर सुमित गुप्ता ने बताया कि पल्लेदार के परिवारीजनों ने थाने में सूचना दी थी। परिवारीजनों ने कोई भी तहरीर और किसी प्रकार की कार्रवाई से इन्कार करते हुए शव को पोस्टमार्टम न कराए जाने की मांग की। उनके द्वारा लिखित में देने पर बिना पोस्टमार्टम के शव उनके सिपुर्द कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, सबौली गांव निवासी राम औतार रावत उर्फ कल्लू (60) टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी में पल्लेदारी करते थे। राम औतार मंडी के पास स्थित दिव्यांश गेस्ट हाउस के पास सड़क किनारे बैठे थे। इस बीच मंडी में दो सांड़ झगड़ रहे थे। दोनों झगड़ते हुए राम औतार के ऊपर जा गिरे। राम औतार का पैर दब गया। चीख-पुकार सुनकर और पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने लाठी पटककर सांड़ों को हटाने का प्रयास किया। उधर, राम औतार ने भी किसी तरह उठकर भागने का प्रयास किया। राम औतार को भागता देख एक सांड़ उनकी ओर दौड़ा और उन्हें उठाकर दो पटखनी दे दी। यह देख लोगों ने सांड़ पर पथराव किया और लाठियों से पीटा। जिसके बाद वह भाग गया।

लोग घायल राम औतार को क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा रेफर कर दिया। ट्रामा में डॉक्टरों ने राम औतार को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे सुनील ने बताया कि परिवार में वह चार पांच भाई दयाशंकर, परवेश, रमाशंकर, निर्मल और मां राजेश्वरी हैं। सुनील के मुताबिक पिता रोजाना की तरह सुबह काम पर निकले थे। वह मंडी में पल्लेदारी करते थे। मृतक के भतीजे अशोक रावत और स्थानीय लोगों के मुताबिक मंडी से कुछ दूरी पर दो लोग अवैध रूप से डेयरी चलाते हैं। दिन में वह लोग पशुओं को छोड़ देते हैं। जो मंडी में पड़ी हुई सब्जियां खाते हैं। इस कारण वहां पर आवारा सांड़ों और जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है।

इससे पहले भी आवारा जानवर ले चुके कई की जान पूर्व

➡22 जुलाई 2017 : माल के मंझी निकरोजपुर गांव में सांड़ के हमले से किसान नन्हें की मौत।
➡30 अगस्त 2016 : बाराबिरवा बरिगंवा में सांड़ के हमले से रिटायर्ड रेलवे कर्मी ने दम तोड़ा।
➡18 सितंबर 2015 : रायबरेली रोड वृंदावन सेक्टर दो में सांड़ के हमले से सत्य नारायाण शर्मा की मौत।
➡12 मई 2018 : सरोजनीनगर बगिया नंबर में सांड़ के हमले में प्रापर्टी डीलर शिव शंकर की मौत।
➡नवंबर 2017 : इंदिरानगर सेक्टर डी में सांड़ के हमले से पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भवानी सिंह ने दम तोड़ा।
➡आठ माह पहले मलिहाबाद क्षेत्र के लौलई गांव में सांड़ के हमले से किसान नीलकंठ की मौत।

ये भी पढ़ें- बांदा: पूर्व डीजीपी के चाचा के घर डकैती, बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों की लूट

ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से दुबई लौटा एयर इंडिया का विमान, चार घंटे परेशान रहे यात्री

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आये और एक करोड़ का लालच दिया, 10 लाख लेकर चलते बने ठग

ये भी पढ़ें- ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी का गला दबाकर काट ली नाक

ये भी पढ़ें- मिशन 2019: कैराना-नूरपुर पर बनी रणनीति, 27 को पीएम का यूपी दौरा

ये भी पढ़ें- ठाकुर और पिछड़ा वोट हासिल करने के लिए सीएम योगी और केशव एक साथ

ये भी पढ़ें- अमेठी: तमंचे की नोक पर जंगल में बंधक बनाकर किशोरी से गैंगरेप

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बंथरा में तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- फतेहपुर पुलिस ने 15 साल बाद 20 हजार के इनामी मुर्दे को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जल सत्याग्रह कर रहे पूर्व सैनिक के साथ पुलिस ने की अभद्रता

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सात शहरों में वायु प्रदूषण के कारण समयपूर्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें- चौथा बड़ा मंगल: ट्रैफिक पुलिस लाइन में एसएसपी ने बांटा प्रसाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

Related posts

मुझे नहीं लगता है कि, समाजवादी सरकार कुछ कर पायेगी- पीएम मोदी

Divyang Dixit
8 years ago

चाकूबाजी में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ – अब यातायात पुलिसकर्मी और क्रेन चालक पहले घोषणा किए बिना नो पार्किंग से नहीं उठा सकेंगे वाहन,जानें डिटेल्स।

Desk
3 years ago
Exit mobile version