राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में छुट्टा घूम रहे आवारा पशुओं का तांडव लगातार जारी है। पिछले दिनों जानकीपुरम, विकासनगर, सरोजनीनगर में लोगों की जान लेने वाले खुले घूम रहे पशुओं को भले ही नगर निगम ने पकड़ने का दावा किया हो। परंतु शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी छुट्टा पशुओं का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहीमाबाद इलाके का है। यहां एक सांड ने घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को पटक कर मार डाला।
जानकारी के मुताबिक, तिरगवा गांव निवासी किसान जव्वाद (50) देर रात घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे। इस बीच पहुंचे एक आवारा सांड़ उनकी ओर दौड़ा। बचाव में जव्वाद भागे और लड़खड़ा कर गिर गए। सांड़ ने उन्हें उठाकर पटक दिया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण जब तक दौड़े तब तक सांड़ ने उन्हें एक बार और उठाकर पटक दिया। लोग घायल जव्वाद को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां, इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। जव्वाद के बेटे मेराज ने बताया कि परिवार में मां मेहरुनिशा हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इससे पहले हो चुकी ये मौतें हैं गवाह[/penci_blockquote]
➡18 सितंबर 2015 में रायबरेली रोड वृंदावन सेक्टर दो में सांड़ के हमले से सत्य नारायाण शर्मा की मौत।
➡30 अगस्त 2016 में बाराबिरवा बरिगंवा सब्जी मंडी के पास सांड़ के हमले से रिटायर्ड रेलवे कर्मी दीनानाथ ने दम तोड़ा।
➡नवंबर 2017 में इंदिरानगर सेक्टर डी में सांड़ के हमले से पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भवानी सिंह की मौत।
➡अक्टूबर 2017 में मलिहाबाद क्षेत्र के लौलई गांव में सांड़ के हमले से किसान नीलकंठ की मौत।
➡22 जुलाई 2017 में माल के मंझी निकरोजपुर गांव में सांड़ के हमले से किसान नन्हे की मौत।
➡12 मई 2018 को सरोजनीनगर बगिया नंबर में सांड़ के हमले से प्रॉपर्टी डीलर शिव शंकर ने दम तोड़ा।
➡22 मई 2018 को टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी में सांड़ के हमले से पल्लेदार राम औतार की मौत।
➡15 जून 2018 को चिनहट क्षेत्र में अपट्रॉन फैक्ट्री के पास सांड़ की टक्कर से निजी कंपनी कर्मी रामचंद्र की मौत।
➡2 सितंबर 2018 को माल क्षेत्र के आंट गढ़ी सौरा गांव में किसान सुरेंद्र सिंह को सांड़ ने पटककर मार डाला।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]