अमेठी में ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा 10 सूत्री मांग को लेकर शुरू की गयी हड़ताल
- सरकार की दोरंगी नीति के कारण कर्मियों की मांग में की गई कटौती |
- अमेठी:अखिल भारतीय ग्रामीण सेवक संघ के तत्वावधान में मंगलवार से 10 सूत्री मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है |
इस दौरान जिले के सभी जीडीएस कर्मी विभागीय कार्य नही कर रहे है - जीडीएस कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर अमेठी के मुसाफिरखाना डाकघर परिसर में धरना-प्रदर्शन किया ।
- सरकार की दोरंगी नीति के कारण कर्मियों की मांग में की गई कटौती |
उपाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सातवां वेतन आयोग के समकक्ष कमलेश चंद्रा कमेटी की जीडीएस रिर्पोट को लागू को किया गया | - लेकिन सरकार की दोरंगी नीति के कारण कर्मियों की मांग में कटौती की गई जिसके कारण कर्मियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
- उन्होंने कहा कि कर्मियों को चिकित्सा भत्ता शिक्षा भत्ता,उपार्जित अवकाश,साल में 30 दिनों की छुट्टी,पेंशन योजना, ग्रेच्यूटी आदि से वंचित रखा गया जबकि विभागीय कार्य को ससमय पूरा करने में जीडीएस कर्मियों की अहम भूमिका है
- सरकार द्वारा कर्मियों की मांग को दरकिनार कर दिया गया जीडीएस कर्मियों ने ग्रेच्यूटी,चिकित्सा भत्ता,शिक्षाभत्ता,
अर्नलिव, साल में 30 दिन की छुट्टी,50 लाख का बीमा,पेंशन योजना का लाभ देने समेत अन्य मांग केंद्र सरकार से की दुर्गेश पाण्डेय ने कहा कि जबतक जीडीएस कर्मियों की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। - इस मौके पर राजकुमार यादव, समसीर आजम,प्रदीप श्रीवास्तव,बलराम सिंह,उदय भान विश्वकर्मा,श्रवणपाल सिंह,प्रदीप सिंह,विजय बहादुर सिंह,स्वामी नाथ यादव,इनायत उल्ला समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]