थाना माधौगंज के ग्राम कुरसठ नगर पंचायत की रहने वाली बुजुर्ग महिला लालती पत्नी सरजू प्रसाद जो भूमिहीन और असहाय है। बुजुर्ग महिला अपनी एक टूटा फूटा कच्चा मकान में रहती है। इन दिनों हो रही भारी बरसात में वो इधर उधर रहने को मजबूर हो रही है। सरकारी योजनाओं का आज तक उन्हें कोई लाभ नही मिल पाया तो ग्रामीणों सहित ये बुजुर्ग महिला नगर पंचायत कुरसठ में धरने पर बैठ गई।
SDM समझाने की बजाय धमकाएं लगे महिला को:
धरने पर बैठी बुजुर्ग महिला को देर रात एसडीएम बिलग्राम समझाने गए तो बजाए समझाने के उल्टे धमकाते हुए नजर आए जिसको मीडिया कर्मी ने अपने वीडियो में कैद कर लिया। इस बीच माधौगंज के थाना अध्यक्ष ने मीडियाकर्मी का मोबाइल बन्द कराने की कोशिश भी की।
बिना आवास के कितनी तकलीफ होती है गाँव वालो ने बुजुर्ग महिला का यह दर्द लोगो ने समझा और उसको प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए चेयरमैन से मांग की लेकिन चेयरमैन ने मना कर दिया । उसके बाद बुजुर्ग महिला के साथ कस्बे की बहुत सी महिलाएं धरने पर बैठ गयी जिन्हें उठाने के SDM बिलग्राम गए तो उल्टा बुजुर्ग महिला को धमकी देने लगे कि वोट किसी और को दोगी और आवास इनसे लोगी? बुजुर्ग महिला और साथ बैठे बहुत से लोग हारे हुए चेयरमैन के समर्थक है। क़ुरसठ के मौजूदा चेयरमैन भाजपा से है ।
शासन की लापरवाही के चलते वृद्ध की मौत, शव के साथ मुख्यालय पर प्रदर्शन
युवा शक्ति संगठन ने स्वामी सानंद के आदोलन के समर्थन में किया धरना
सांसदों के लिए प्रेरणा बन चुके वरुण गाँधी करते हैं अपनी सैलरी से गरीबों की मदद
देवरिया कांड से सबक ले पुलिस ने शुरू की राजधानी समेत हर जिले में छापेमारी
इलाहाबाद: डीएलएड की खाली सीटों के लिए कल से सीधे कॉलेजों में होंगे प्रवेश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें