उत्तर प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए भले ही योगी सरकार जी जान से क्यों न लगी हो और इसके लिए करोड़ो रूपये खर्च कर सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हो। लेकिन मुरादाबाद के बर्तन बाजार स्थित बैजनाथ सँस्कृत महाविद्यालय में चल रही आचार्य परीक्षा 2018 में कॉलेज की मिली भगत से धड़ल्ले से खुलेआम नकल चल रही हैं।
हालांकि जिस बड़े कमरे में परीक्षार्थी पेपर दे रहे हैं उनमें भी एक सीसीटीवी भी लगा हुआ है। लेकिन उसके बाद भी नकल इस तरह से चल रही हैं। जैसे कि वो सब छात्र अपने घर में बैठ कर कोई पेपर दे रहे हो। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब खुलेआम नकल की सूचना पर मीडियाकर्मी कॉलेज के ऊपरी हिस्से में बने एक बड़े हॉल में पहुँचे। यहां पर 85 परीक्षार्थी अपना पेपर देते हुए मिले। हद तो उस समय हो गईं जब मीडिया के कैमरों के सामने ही कई छात्रों के पास मोबाइल तक देखे गए।
इतना सब होने पर जब वहाँ ड्यूटी दे रहे एक शिक्षक से इस बाबत पूछा गया तो वो भी अपनी लाचारी दिखाते हुए कहने लगे कि वो तो नकल के लिए मना करते ही रहते हैं। लेकिन छात्र उनकी बात नहीं मानते। उक्त आचार्य की परीक्षा वाराणसी के सम्पूर्णानंद-सँस्कृत -विश्वविद्यालय के अंतर्गत कराई जा रही हैं और अभी चार पेपर और शेष हैं। अब देखना ये है कि योगी की सीसीटीवी में परीक्षा योजना किस कदर कारगर साबित होती हैं या केवल दिखवा मात्र है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=P66WdmDnaB8&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-3-copy-39.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]