राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में स्थित गोमती नदी के पीपे वाले पुल पर दोस्तों के साथ खेलने गये छात्र की गोमतीनदी में डूब कर मौत हो गयी। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई करने में लगी है।
मौत की खबर मिलते ही घर में मचा कोहराम
प्रभारी निरीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि आमिर प्लेवे स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता था। उसके परिवार में पिता के अलावा मां रोशन जहां छोटे भाई आदिल और अदनान हैं। गुरुवार दोपहर वह स्कूल से लौटा और कपड़े बदल कर खाना खाया। कुछ देर बाद ही बाइक पर सवार दो दोस्त उसके घर आ गए। आमिर क्रिकेट खेलने की बात कहकर दोस्तों के साथ चला गया। देर शाम उसकी मौत का पता चला तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने नहीं की कोई लिखित शिकायत
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोपहर को गांव घाट में गोमती में नहाते वक्त लड़के के डूबने की खबर मिली थी। आसपास के लोगों ने लड़के को निकाला और 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया। एंबुलेंस से लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने छानबीन की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। देर शाम फर्नीचर कारोबारी थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने बेटे आमिर (15) के रूप में की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आमिर को घर आकर ले गए दोस्तों का पता लगाया जा रहा है।