उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में डग्गामार ऑटो चालक सवारियों को ठूंस ठूंस के ऑटो में भारकर राह चलते लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। पुलिस की अवैध वसूली के चलते ऑटो चालक चौराहों से इधर उधर अपना वाहन लेकर फर्राटा भरते हुए लोगों के हाथ पैर तोड़ने पर उतारू हैं। लेकिन लापरवाह हरदोई पुलिस इन डग्गामार वाहनों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।
टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक मौके से फरार
ताजा मामला हरदोई जिला के तहसील रोड का है। यहां पिहानी कोतवाली क्षेत्र के नरधिरा गांव का रहने वाला सचिन राठौर अपने साथी मौर्यध्वज राठौर के साथ कौशल विकास केंद्र में दाखिला लेने जा रहा था। सचिन सड़क किनारे पैदल जा रहा था तभी ओवरलोड ऑटो (UP 30 T 9812) ने पीछे से सचिन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि सचिन ने आह तक नहीं कर पाई और बेहोश हो गया। टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक सचिन को रौंदते हुए फरार हो गया।
सचिन के साथी ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नघेटा रोड स्थित शिव शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच में सचिन की गले की हड्डी में फ्रैक्चर निकला साथ ही उसके गंभीर चोटें आईं हैं। घायल का इलाज चल रहा है, लेकिन पुलिस ऑटो चालक को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। सचिन अपने गांव के लड़कों के साथ हरदोई में रहकर अपटेक में कम्यूटर का कोर्स कर रहा है।
शहर भर में अवैध वसूली चरम सीमा पर
स्थानीय लोगों के अनुसार, शहर भर में पुलिस की अवैध वसूली चरम सीमा पर है। डग्गामार वाहनों के चलते आये दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन पुलिस 10 या 20 रुपये के लिए हादसों को दावत दे रही है। इतना ही नहीं वसूली में लिप्त सिपाही से लेकर होमगार्ड तक पैसे लेकर भारी वाहनों की नो एंट्री में भी एंट्री करवा देते हैं।
घर का इकलौता है सचिन
सचिन के साथी ने बताया कि ये घटना 25 जुलाई बुधवार शाम की है। घायल सचिन घर में अपनी दो बहनों और माता पिता का लाड़ला है। उसके घायल होने की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली वैसे ही घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक, उसके गले के पास सीने में ऑपरेशन हो गया गया। हालत खतरे से बाहर है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=ctL2mR200kY&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-2-copy-68.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]