उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीए के छात्र का अपहरण कर तीस लाख की फिरौती मांगी जाने की घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया है। गौरतलब हो की अपहरण के बाद छात्र के परिवार वालों को तीस लाख देने के लिए सिर्फ पांच दिन का समय दिया गया है जिसके बाद छात्र के परिवार में दहशत का माहौल है।
ये है पूरा मामला
- यूपी के शाहजहाँपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र के दिलावारपुर का है मामला।
- जहाँ दिलावारपुर के रहने वाले बीए के एक छात्र राजूबाबू का अपहरण कर लिया गया।
- इस अपहरण के बाद राजूबाबू के परिवाल वालों से तीस लाख रूपए फिरौती की मांग की गई है।
- यही नही इस रकम को देने के लिए परिवारवालों को पांच दिन का समय दिया गया है।
- जिसके बाद छात्र के परिवार में दहशत का माहौल है।
- बता दें की राजूबाबू 30 दिसम्बर 2016 को अपने घर से चक्की पर आटा पिसवाने गया था।
- जिसके बाद से वो लापता है।
- परिवार वालों ने छात्र की काफी खोजबीन की लेकिन राजू का कोई पता नही चला।
- लेकिन परिवार की पैरो के नीचे से उस वक्त जमीन खिसक गई जब एक फोन काॅल पर राजू के अपहरण की बात कही गई।
- राजू के पिता के मोबाईल पर फोन करके अपहरणकर्ताओं ने तीस लाख रूपए फिरौती मांग की है।
- यही नही अपहरणकर्ताओं ने परिवार को इस रक़म को देने के लिए सिर्फ 5 दिन का समय दिया गया है
- अपहरणकर्ताओं ने ये भी कहा की अगर पांच दिनों के अन्दर फिरौती के तीस लाख रूपये नही दिये गये तो वो राजू की हत्या कर देंगे।
- इस धमकी के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है।
- राजू की माँ राम स्नेही का कहना है कि अपहरण का फ़ोन आने के बाद परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
- मामला पुलिस के आलाधिकारियों के सज्ञान में अपने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज दो टीमे बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दो टीमें अपहरण छात्र की बरामदगी में जुटी है।
- सीओ सिटी शाहजहांपुर अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि बीए के छात्र का अपहरण हुआ है या फिर इसके पीछे कोई बड़ी घटना है क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने परिवार वालों को पाचं जनवरी तक का वक्त दिया है।
- उन्होंने ये भी कहा कि “ऐसे में इस बात से भी इन्कार नही किया जा सकता कि कही राजू के साथ कोई अनहोनी तो नही हो गई और साजिश रचने वाले पुलिस और परिवार को गुमराह करने की कोशिश में लगे है।”
- सीओ सिटी ने बताया कि ” क्योंकि परिवार की माली हालत ऐसी नही है कि वो तीस लाख की फिरौती दे सके जबकि बैंको से पैसा मिलना मुश्किल है।”
- फिल्हाल घटना के पीछे असल कारण क्या है ये बात तो घटना के खुलासे के बाद ही सामने आ सकती है।
ये भी पढ़ें :दिनदहाड़े तिरुपति ज्वैलर्स में असलहे के बल पर लाखों की लूट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें