राजधानी की हाईटेक पुलिस अपराधियों को आगे वेबस नजर आ रही है। अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस अपराधियों की केवल खाक छानती रह जा रही है। ताजा मामला अलीगंज इलाके का है यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रहने वाले बैंकिंग के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस हॉस्टल में छात्र रहकर तैयारी कर रहा था उस हॉस्टल में हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज किया है। घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
- मूलरूप से कपसेठी बनारस का रहने वाला 25 वर्षीय स्वदीप मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा पिछले दो वर्षों से लखनऊ के अलीगंज स्थित मानस बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 31 में रहकर महिंद्रा कोचिंग से बैंकिग की तैयारी कर रहा था।
- स्वदीप के पिता किसान है जो गांव में रहकर ही किसानी करते हैं।
- मृतक के पिता राजेश ने बताया कि रविवार रात लगभग 11 बजे उन्हें सूचना मिली की उनके बेटे को गोली मार दी गई है जिसके बाद वह बेटे के हॉस्टल पहुंचे।
- वहां पहुंचने पर पीड़ित पिता को पता चला की हॉस्टल मालिक विजय मिश्रा उर्फ रिंकू अपने साथी दीपक तिवारी संग रविवार रात स्वदीप के कमरे में गए और जबरन उसके कमरे में शराब पीने का दबाव बनाने लगे इस पर स्वदीप ने अपने कमरे में शराब पीने देने से मना किया।
- स्वदीप के विरोध से रिंकू आग बबूला हो गया।
- कमरे के बाहर ही रिंकू ने एक हवाई फायर किया और दरवाजा जबर्दस्ती खुलवा दिया।
- दरवाजा खुलने के बाद रिंकू ने स्वदीप को धमकाया और शराब पीने लगा।
- इसी बीच स्वदीप ने फिर से मना किया तो विजय उर्फ रिंकू ने उसे गोली मार दी।
- गोली स्वदीप की कनपटी में जा लगी और वह वहीं गिर गया जिसके बाद रिंकू व उसका साथी दीपक वहां से फरार हो गए।
- हॉस्टल के छात्रों ने स्वदीप को निकट स्थित नीरा नर्सिंग होम पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- अस्पताल द्वारा जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी।
- इंस्पेक्टर अलीगंज मधुकांत मिश्रा ने बताया कि रिंकू और दीपक समेत कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें