माफिया डॉन और बाहुबली नेता अतीक अहमद को दो दिन पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने टिकट देकर उसकी और गुंडई बढ़ा दी। टिकट मिलने के बाद ही इस माफिया डॉन की गुंडई सामने आयी है। आरोप है कि यह गुंडा करीब आधा दर्जन से अधिक लक्जरी गाड़ियों में 50-60 असलाहधारी गुंडे लेकर इलाहबाद के नैनी स्थित कृषि संस्थान में घुस गया। यहां उसने जबरन गेट खुलवाकर कुलपति के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को गाड़ियां देकर अभद्रता की। इतना ही नहीं दबंगों के कुलपति सहित पूरे स्टाफ को लात-घूसों और असलहों से मारपीट कर लूटपाट की। दबंगों ने कर्मचारियों के ऊपर कातिलाना हमला किया इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
वारदात सीसीटीवी में कैद फिर भी गिरफ्तारी से बच रही पुलिस?
- चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
- जब तक पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक सपाई गुंडे भाग गए।
- हलाकि यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई।
- इस सम्बन्ध में संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने नैनी थाने में तहरीर दी है।
- तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना नैनी पर मु0अ0सं0 1117/16 धारा 147, 148, 149, 395, 323, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट दर्ज का मुकदमा बाहुबली अतीक सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद संगीन धाराओं में दर्ज तो कर लिया।
- लेकिन 24 घण्टे बाद भी गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस गिरफ्तारी करने में डर रही है।
- वहीं घटना से आक्रोशित छात्रों ने हंगामा काटकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की।
यह है पूरा घटना क्रम
- नैनी थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, 14 दिसंबर 2016 को समय करीब शाम 4:00 बजे इलाहाबाद के नैनी स्थित में कृषि संस्थान में छात्र छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त थे।
- विश्वविद्यालय अधिकारीगण एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में विभागीय कार्य कर रहे थे।
- तभी पूर्व सांसद अतीक अहमद करीब आधा दर्जन लक्जरी गाड़ियों और बाइकों पर अपने साथ 50 से 60 गुंडे लेकर प्रशासनिक भवन में आ गया।
- वह निदेशक प्रशासन के बारे में जानकारी लेते हुए उनके कार्यालय को जबरदस्ती खुलवाकर अंदर घुस गया एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अपशब्द बोलते हुए बैठ गया।
- उनके साथ के उपद्रवी असमाजिक तत्वों ने विभिन्न कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारियों को लात-घूसों से मारने-पीटने लगे जिसमें कुलपति कार्यालय में घुसकर कुलपति को भद्दी-भद्दी गालियां दी और कुलपति कार्यालय के कर्मचारियों लोकसेवक शुभेन्दु उपाध्याय, गोविंद प्रजापति को मारा-पीटा।
- माफिया डान अतीक अहमद ने निदेशक प्रशासन कार्यालय में अधोहस्ताक्षरी एवं सुरक्षा अधिकारी आरके सिन्हा को भी मारा पीटा।
- पूर्व सांसद एवं उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में अधोहस्ताक्षरी एवं सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह, सुरक्षा सहायक विजय शंकर शुक्ला, सुधांशु उपाध्याय, गोविंद प्रजापति आदि घायल हो गए।
- इस घटना से विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल चारों ओर व्याप्त हो गया छात्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।