अब्दुल कलम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में बीटेक के छात्रों की कॉपियां गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।
- छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर परीक्षा की कॉपियां गायब करने का आरोप लगाया है।
- छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उनकी अंसार सीट गायब कर दीं हैं।
- आरोप यह भी है कि कॉलेज गुपचुप तरीके से परीक्षाएं दोबारा करवा रहा है।
- हलाकि इस मामले के बारे में जब कॉलेज के जिम्मेदार अध्यापकों से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया।
एकेटीयू ने दी सफाई
- एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जेपी पांडेय का कहना है कि विश्वविद्यालय के पास सेमेस्टर परीक्षाओं की सारी कॉपियां मौजूद हैं।
- कैरी ओवर परीक्षा और बीटेक परीक्षा के प्रश्नपत्र में कुछ प्रश्न समान आ गए थे। इसके चलते संबंधित पेपरो का री-एक्जाम करवाया जा रहा है।
- 500 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी।
- आरोप है कि बीटेक सेमेस्टर परीक्षाओं के कुछ पेपरों की कॉपियां एकेटीयू परीक्षा विभाग ने खोई हैं।
- वहीं इस मामले में एकेटीयू वीसी प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि बीटेक के कंट्रोल एंड सिस्टम पेपर की स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का एकेटीयू ने आज री-एक्जाम लिया है।
- यह स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा फाइनल ईयर के उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जिनका रिजल्ट किन्हीं कारणों से खराब हो गया था और यूनिवर्सिटी उन्हें एक और मौका दे रही थी।
- यह परीक्षा पिछले दिनों ली जा चुकी थी।
- पर इसके कुछ प्रश्न हाल ही में हुई मुख्य परीक्षा से मैच हो गए थे।
- इसको लेकर एक जांच की जा रही थी।
- इसमें यह री एक्जाम कराने का निर्णय लिया गया था।
- छात्रो को दिक्कत होने या कॉपियां खोने की बात निराधार है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें