उत्तर प्रदेश में आज संभल, ललितपुर, मुजफ्फरनगर जिले के स्कूलों में पिटाई के मामले सामने आये। इस स्कूलों में बेरहम शिक्षकों ने मासूम छात्रों को खूब पीटा। पिटाई के बाद पीड़ित छात्रों ने कहीं जिलाधिकारी से शिकायत की तो कहीं उप जिलाधिकारी से। इन मामलों पर अभी कोई कार्रवाई भी नहीं हो पाई थी की सीतापुर जिले में कई छात्रों ने अध्यापक पर पिटाई का आरोप लगाते हुए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। (students brutally tortured)
एनकाउंटर से घबराये कुख्यात बदमाश, ऑडियो क्लिप वायरल
- छात्र पिटाई के डर से स्कूल में जाने से भी घबरा रहे हैं।
- पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कर रही है।
- मगर सवाल फिर वहीं क्या इसी तरह से बच्चों के साथ बेहरमी बरती जायेगी।
- क्या इसी तरह शिक्षा के मंदिर से बच्चों के साथ हो रहीं घटनाओं की सूचना सामने आती रहेंगी।
- इन अपराधियों पर प्रशासन कब अपना शिकंजा कसेगा ये देखने वाली बात होगी।
वीडियो: प्रिंसिपल की पिटाई से हाईस्कूल की छात्रा बेहोश
बॉयोलॉजी की क्लास ख़त्म करने के बाद की पिटाई
- दरअसल मामला सीतापुर जिले के विसवां का है।
- यहां स्थित सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रधानाचार्य पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है।
- छात्रों का आरोप है कि वह बायोलॉजी का पीरियड खत्म होने के बाद वे आपस में बातचीत कर रहा थे। इसी दौरान प्रधानाचार्य ने सबको बहुत मारा।
- प्रधानाचार्य द्वारा की गई इस पिटायी में 11वीं कक्षा के मोहम्मद उमैर नाम के छात्र को काफी चोट आई हैं।
वीडियो: शिक्षिका ने 2 मिनट में 30 डंडे मार पहली कक्षा के छात्र के हाथ-पैर तोड़े
छड़ी में लगा रखा है नुकीला लोहे का तार
- छात्र की इस बेरहमी के साथ की गई पिटायी का सबूत उसके सीने पर पड़ा लंबे कट का निशान है।
- छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य के हाथ मे जो छड़ी थी उसमें नुकीला लोहे का तार भी लगा हुआ है। (students brutally tortured)
- छात्रों की तरफ से एक शिकायती पत्र एसडीएम को देने की बात भी सामने आई है।