कहा जाता है कि असली भारत गांवों में बसता है और ये बात हम नहीं प्रधानमंत्री से लेकर राजनैतिक गलियारों में भी अक्सर सुनी जाती हैं। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने के साथ बच्चों की प्राथमिक शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन शिक्षा गांव में किस स्तर पर आज भी है इसका नजारा गाजीपुर जिला के नोनहरा गांव में देखने को मिला। यहां पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से छात्र हाथों में जूता और कंधों पर बैग रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं तो कुछ यही हाल उनके शिक्षकों और ग्रामीणों का भी है।
साल भर से भरे पानी में घुसकर जाते हैं बच्चे
- हाथों में स्कूली जूता और तन पर स्कूली ड्रेस और कंधे पर स्कूली बैग टांगे ये छात्र गंदे पानी में जो पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से भरा है उसमें घुसकर रोज प्राथमिक विद्यालय नोनहरा जाने को मजबूर हैं।
- ये छात्र कई बार इस गंदे पानी में गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
- इस गंदे पानी की जद में ना सिर्फ इनका भविष्य बल्कि इनका स्वस्थ बचपन भी आता दिख रहा है क्योंकि कि बच्चे इस गंदे पानी की वजह से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
- इस गंदे पानी से गांव वाले भी खासे परेशान हैं।
- क्योंकि बरसात के दिनों में यह पानी इनके घरों में भी घुस जाता है या फिर तेज गति से आने वाले वाहन इनके घरों पर छींटे मारते हुये जाते हैं।
- इसी सड़क पर गांव की मस्जिद भी है यहां अल्पसंख्यक समुदाय को जुम्मे के दिन नमाज अदा करने में भी परेशानी आती है।
- यह गांव का मुख्य मार्ग है जिससे गुजरना गांव के लोगों की मजबूरी भी है।
तालाब पर अतिक्रमण का नतीजा है गंदा पानी
- स्कूली छात्र, अध्यापिका अनीता, ग्राम पंचायत सदस्य मनोज राम, ग्राम प्रधान नोनहरा रामलखन यादव ने बताया कि इस मार्ग पर जो गंदा पानी लगा है वह गांव के तालाब पर अतिक्रमण का नतीजा है।
- गांव वालों ने बताया कि पहले पूरे गांव का गंदा पानी उसी तालाब में जाता था।
- अनीता लेकिन उसपर अतिक्रमण हो जाने से ये गंदा पानी सालों से मुख्य सड़क पर बह रहा है।
- वहीं ग्राम पंचायत के सदस्य ने बताया कि 2016-17 में तालाब की सफाई के नाम पर ग्राम प्रधान ने लाखों रूपया डकार लिया लेकिन तालाब की सफाई नहीं कराया।
- वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि उसने कई बार जेसीबी से तालाब की सफाई करायी पर उसके बाद भी गांव के ही लोगों ने ही उसपर अतिक्रमण कर लिया।
- वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि मामला मीडिया के द्वारा संज्ञान में आया है और वहां पर नाली की व्यवस्था की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें