काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वैसे तो अपने आप में ही बहुत बड़ा नाम है, पर इसमें पढने वाले कुछ छात्र इसे हमेशा सुर्ख़ियों में रखने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बीएचयू परिसर में आये दिन कुछ न कुछ हंगामा होता ही रहता है, हर साल नया बैच आता है और ताज्जुब है की हर बैच पिछले बैच से दो कदम आगे होता है बवाल करने में. नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए एक महिना ही बीता है महज़ और आंदोलनों का दौर फिर से चल पड़ा है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना जारी:
वाराणसी के काशी हिंदू विश्व विद्यालय में छात्रों का धरना जारी है. इस बार धरने का कारण छात्रों का डीबार और सस्पेंड किया जाना है. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 छात्रों को डीबार और 50 से जायद छात्रों को सस्पेंड कर दिया था.
बारिश में भीगते हुए भी छात्र डटे रहे अपनी मांग पर:
देर रात से सुबह तक होती रही बरसात में भी बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस के बाहर डिबार किये गए छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे. बता दें की 16 छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है डिबार और करीब 50 से ऊपर छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है सस्पेंड.
नए शैक्षणिक सत्र में एक बार फिर चलने लगा आन्दोलनो का दौर.
https://twitter.com/WeUttarPradesh/status/1025254187712610304