मंगलवार को देर रात कैलाश छात्रावास प्रकरण को लेकर प्रो. शीला मिश्र के समर्थन में सड़को पर उतरे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की पुलिस से भिड़त हो गई। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया तो गुस्साये छात्रों ने कैलाश छात्रावास व लखनऊ विवि रोड पर पथराव कर दिया।
- छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर किया प्रर्दशन
- देखते ही देखते छात्रों के इस प्रर्दशन ने हिंसक रूप ले लिया।
- मौके पर मौजूद पुलिस की छात्रों से भिड़ंत हो गई।
- परिसर व हॉस्टल में छात्रों ने छह गाड़ियाँ तोड़ी।
- गुस्सांए छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े जिसकी वजह से छात्र और ज्यादा हिंसक हो गये।
- छात्रों ने टेम्पों में तोड़फोड़ कर यात्रियों को नीचे उतार दिया।
- हसनगंज इंस्पेक्टर की जीप तोड़ डाली और एक प्रोफेसर के घर व गाड़ी में आग लगा दी।
- अफरातफरी के बीच छात्राएं पूर्व प्रोवोस्ट प्रो. शीला मिश्र को हॉस्टल के अन्दर ले गई।
- बवाल को बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने कई और थानों की पुलिस बुला ली।
- इस घटना के बाद देर रात तक लविवि के बाहर तनाव की स्थिति बनी रही।
- छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
- इस विवाद में समाजवादी छात्रसभा ने रविवार को एक विवादित विडियों जारी किया था ।
- इस विडियों को देखने के बाद विवि प्रशासन ने शीला मिश्र को पद हटाते हुए हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिये थे। लेकिन प्रो. मिश्र ने इससे इनकार कर दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें