उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 30 जून को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के कार्यक्रम में शिरकत की थी। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का उद्घाटन(sub centers) किया, साथ ही उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी वितरित किये। योजना के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने अपनी सरकार के 100 दिनों में बिजली विभाग की उपलब्धियों को गिनाया। सीएम योगी से पहले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कार्यक्रम का संबोधन किया।
श्रीकांत शर्मा के संबोधन के मुख्य अंश:
घाटे में है यूपी का ऊर्जा विभाग(sub centers):
- योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को UPPCL के उद्घाटन कार्यक्रम में अपना संबोधन किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, 21 हज़ार करोड़ के घाटे में है यूपी का ऊर्जा विभाग।
- सभी सरकारी दफ्तरों को नोटिस भेजा गया है।
- 2 साल में ऊर्जा विभाग सभी गांवों को रौशन कर देगा।
5 लाख 68 हजार नए बिजली कनेक्शन दिए गए(sub centers):
- पहले 100 दिन में 5 लाख 68 हज़ार नए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं।
- बिजली चोरी रोकने के लिए हम गुजरात मॉडल को अपना रहे हैं लेकिन 2 साल बाद लोग हमारा मॉडल देखने आएंगे।