यूपी के जनपद हापुड़ में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है, बेटी पैदा होने पर उसको झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए, निर्दयी माता-पिता द्वारा जन्म होते ही जंगल में फेंक दिए जाने के बाद पिलखुवा पुलिस ने आजीवन उसका पालन-पोषण करने का जिम्मा लिया है, बता दें कि झाड़ियों में ये नवजात बच्ची पढ़ी मिली थी तो दरोगा ने बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, पिलखुवा कोतवाली पुलिस का यह मानवीय कार्य नगर में चर्चा का विषय बना है ।
- आपको बता दें कि बच्ची को सर्दी लग जाने के कारण अस्वस्थ हो जाने के कारण बच्ची को एक निजी अस्पताल ले भर्ती कराया गया,
- जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया.
- बृहस्पतिवार दोपहर दिनेश नगर कॉलोनी के बाहर जंगल में एक नवजात बच्ची को देख भीड़ एकत्र हो गई।
- विशेष बात यह है कि मौके पर मौजूद लोग बच्ची को देखते रहे, लेकिन किसी ने उसे गोद में उठाना भी उचित नहीं समझा।
- इसी बीच सूचना मिलने पर मोदीनगर बस स्टैंड चौकी प्रभारी अजयवीर सिंह वहां पहुंचे और बच्ची को गोद लिया।
- सर्द मौसम के कारण बच्ची की हालत नाजुक बनी थी।
- चौकी प्रभारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण वर्मा को सूचना देकर बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
- थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण वर्मा का कहना है कि बच्ची को पिलखुवा कोतवाली पुलिस कानूनी रूप से गोद लेकर उसका पालन करेगी और आजीवन उसका अभिभावक बनकर उसका पालन करेगी।
- इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी, कोतवाली पुलिस का यह कार्य शहर में चर्चा का विषय बना है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें