दो भाईयों के झगडे में रिश्वत लेते हुए एक सब-इंस्पेक्टर का रिश्वत लेता हुआ वीडियों वायरल हो गया है। वीडियो में जो इंस्पेक्टर रिश्वत ले रहा है वह सिकन्द्राबाद में जेल चौकी गेट का सब-इंस्पेक्टर है। पुलिस अब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने का मन बना रही है।
यह है मामला:
- सिकन्द्राबाद क्षेत्र में पुलिस चौकी के इंचार्ज एक दारोगा ने दो भाइयों के झगड़े में 14 हजार रूपये की घूस ली है।
- असलम और उसके भाई अकरम के बीच प्रोपटी के बँटबारे को लेकर झगड़ा हुआ था।
- आरोप है कि बँटबारे में माँ से 10 लाख रूपये लेने के बाद भी बेईमान हुआ अकरम बदमाश शादाब को साथ लेकर पुलिस के पास फर्जी मुकदमा लिखाने पहुँच गया।
- जेल चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर ने असलम को पुलिस चौकी बुलाया और समझौता कराने के नाम पर उससे 14 हजार रूपये की घूस की डिमांड रखी।
- सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नही होगा।
- लेकिन घूस लेने के बाद भी जेल चौकी इंचार्ज दारोगा तफसील अहमद ने आज असलम के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
पहले भी रहे है बदनाम:
- ककोड़ थाने में तैनाती के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
- इसके बाद स्याना थाना में तैनाती के दौरान दारोगा तफसील अहमद ने रिश्वत के रूपयों को लेकर सिपाहियों से झगड़ा किया।
- लेकिन बेईमान और भ्रष्ट दारोगा पर मेहरबान पुलिस अधिकारियों ने इस दारोगा पर अपनी कृपा बनाये रखी है।
वीडियो हुआ वायरल:
- असलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया।
- सब-इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सिकन्द्राबाद के हर मोबाइल पर पहुंच गया।
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है।
क्या कहते है अधिकारी:
- एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत लेने की जांच कराई जा रही है।
- फिलहाल सब इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें