लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामें हमेशा चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां तैनात एक दरोगा ने बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर का बिना हेलमेट वाहन चलाने का चालान काट दिया। (हेलमेट)
- परिवार के साथ कार से घूमने गए डॉक्टर ने चालान की रसीद पर आरोप देखा तो उनके होश उड़ गए।
- जब तक डॉक्टर कुछ कह पाते इससे पहले दारोगा वहां से रफूचक्कर हो गया।
- डॉक्टर ने इसकी शिकायत एसएसपी से की तो उन्होंने दरोगा को फटकार लगाते हुए चालान कंपाउंड करने का निर्देश दिया।
दारोगा की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल (हेलमेट)
- बलरामपुर अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया।
- वह बीते बुधवार रात अपनी कार (UP 32 DZ 4462) से परिवार के साथ सिनेपॉलिस गए थे।
- मॉल में शॉपिंग करके जब वह बाहर निकले।
- तो विभूतिखंड थाने के दरोगा वेद प्रकाश शुक्ला ने गाड़ी गलत खड़ी करने की बात कही।
- इस बात को लेकर दारोगा और डॉक्टर के बीच कहासुनी होने लगी।
- डॉक्टर से कहासुनी के दौरान दारोगा ने अपनी बेइज्जती समझी तो उसने गुस्से में डॉक्टर से गाड़ी के कागजात मांगे।
- कागज ना मिलने पर मिलने पर दरोगा ने उनकी गाड़ी का चालन काट दिया।
- बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने के आरोप में चालान काटकर रसीद थमा दी।
- चालान रसीद देख वह भौचक्के रह गए।
- डॉक्टर चालान रसीद लेकर एसएसपी के पास पहुंचे।
- तो दरोगा की इस हरकत पर पुलिस विभाग का स्टाफ भी हंसने लगा।
- शिकायत के बाद एसएसपी ने दरोगा को फटकार लगाई।
- चालान की रसीद भेजकर उसे निरस्त करने का निर्देश दिया।
- बता दें कि वर्दीधारियों का ये कोई पहला मामला नहीं है।
- इससे पहले भी कई वर्दीधारी ऐसी हरकतें कर चुके हैं जिन्हें सुनकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जायेंगे।
- हालांकि दारोगा की ये करतूत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। (हेलमेट)