Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जांच के नाम पर दारोगा ने किया पैसे डिमांड, वीडियो वायरल

Sub Inspector demand the money for inquiry, video viral

Sub Inspector demand the money for inquiry, video viral

जांच के नाम पर एक दारोगा ने पैसे की डिमांड की जिसका वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित से पैसे मांगने पहुंचे दारोगा का यह वीडियो पीड़ित ने ही बनाया है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद विजय नगर थाने में तैनात दरोगा ने जांच के नाम पर वादी से पैसे मांग की। इस दौरान दारोगा ने पैसे ऊपर के अफसरों तक पहुंचाने की बात की है। इस मामले में जांच बैठाकर दारोगा को निलम्बित कर दिया गया है।

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि पीड़ित अपनी कार लेकर दारोगा से मिलने पहुंचा है। जहां दारोगा उसकी कार में आकर बैठता है और पैसे के लेन देन की बात करता है और पांच-पांच सौ के नोट का बंडल लेकर चला जाता है। वहीं कुछ देर बाद एक और दारोगा आता है जिसे पीड़ित ने दो-दो हजार के नोट का बंडल दिया गया। पैसे लेकर उसके मामले का निपटारा करने को कहता है। इस बात को पीड़ित ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया। जिसके बाद पीड़ित ने वीडियो को वायरल कर दिया।

ऊपर के अफसरों तक पैसे पहुंचाने की कर रहा है बात

पीड़ित और दारोगा के बीच हुए बातचीत में दारोगा ने स्वीकार किया है कि पैसा ऊपर के अफसरों को तक पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद ही उसका काम हो पाएगा। इस घटना को पीड़ित ने अपने फोन में रिकार्ड कर लिया। जिसके बाद उसने वीडियो को वायरल कर दिया।
एन्टी करप्शन विभाग ने इस मामले छापेमारी कर दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले मेें एक दारोगा आकर पांच-पांच के नोट के रूप में हजारो रूपये ले जाता है जिसके कुछ देर बाद एक और पुलिसकर्मी आकर पैसे ले जात है। जिसमें वह दो-दो हजार के नोट लेता है। दोनों पुलिसकर्मी पीड़ित के गाड़ी में आकर बैठते है और पैसे लेते है। पहले वाला पुलिसकर्मी पैसे लेकर चला जाता है और जब दूसरा पुलिसकर्मी पैसा लेने के लिए आता है तो एंटी करप्शन विभाग ने छापेमारी कर रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान पुलिसकर्मी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से मुस्तैद एंटी करप्शन विभाग के लोगों ने उसे दबोच लिया।

एसएसपी ने किया सस्पेंड

वायरल हुए इस वीडियो की जानकारी उच्चाधिकारियों को होते ही मामले पर जांच बैठा दी है। वायरल हो रहे इस वीडियो के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा अनिल कुमार को निलंबित कर दिया।

Related posts

जानें किस जिले में:-एसपी ने 106 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले-1 दरोगा और 2 सिपाही को किया लाइन हाजिर

UPORG Desk
1 year ago

Live: हम उद्योगपतियों के साथ खड़े होने से नहीं डरते- PM मोदी

Shivani Awasthi
6 years ago

पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रोन्नति बोर्ड का किया घेराव

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version