प्रदेश में इन दिनों आपराधिक गतिविधियों का बोलबाला है। ताज़ा मामले में एक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी बूढ़ी माँ को बंधक बना लिया और कई दिनों से उसके साथ मारपीट कर रहा था। घटना मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर इलाके के शिवनगर कॉलोनी की है। शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने कमरे का ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला।
पड़ोसियों ने रोने की आवाज़ सुन पुलिस को बुलाया:
- लखनऊ पीएसी में सब-इंस्पेक्टर बृजेश पाण्डेय ने अपनी माँ को कमरे में बंद कर, कहीं चला गया।
- महिला बुजुर्ग की उम्र 70 वर्ष है और वो बोल भी नहीं सकती हैं।
- शनिवार सुबह पड़ोसियों ने कमला पाण्डेय की रोने की आवाज़ सुनी, जिसके बाद 100 नं. पर कॉल करके पुलिस कण्ट्रोल रूम को सूचना दी गयी।
- एसओ मंडुआडीह फरीद अहमद ने बताया कि जानकारी मिलते ही फैंटम टीम को मौके पर भेजा गया और ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला गया।
- सब-इंस्पेक्टर को पुलिस मामले के लिए फ़ोन कर रही थी, पर आरोपी का फ़ोन नॉट रीचेबल है।
प्रॉपर्टी के लिए बनाया था बंधक:
- गाँव के प्रधान विजय कुमार ने बताया की बृजेश पाण्डेय काफी दिनों से प्रॉपर्टी के लिए अपनी माँ को परेशान कर रहा था, और बीती रात भी झगडा हुआ था।
- जिसके बाद बृजेश अपनी माँ को कमरे में बंद कर कहीं चला गया।
- पत्नी के दबाव में आकर प्रॉपर्टी खुद के नाम लिखवाने के लिए कर रहा था प्रताड़ित।
- बृजेश के पडोसी बृजमोहन दूबे ने बताया की बुजुर्ग महिला को कई बार उनके बेटे ने मारा भी था।
- पुलिस में होएं के कारण सब थे चुप।
- बृजेश शाम को आता था और ताला बंद कर के कहीं चला जाता था। पड़ोसी दे देते थे कभी कभी खाना।
शुक्रवार को वो कमला पाण्डेय को कहीं लेकर गया था, ऐसा माना जा रहा है की वो प्रॉपर्टी लिखवाने ले गया था, क्युकी कमला पाण्डेय के अंगूठे में इंक लगी है साथ ही हाथ पर चोट के निशान भी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार