राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में अभी कुछ दिन पहले पुलिस की लापरवाही से एक छात्रा की जान चली गई थी। वहीं एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष और किला चौकी इंचार्ज व दो अन्य सिपाही को सस्पेंड कर दिया था। एक बार फिर नए किला चौकी इंचार्ज मामूली लड़ाई झगड़ा समझकर कारवाई नहीं कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि यह चौकी इंचार्ज पीड़ित को जेल भेजने की धमकी दे रहा है।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, आशियाना के फिरंगी खेड़ा, रूचि खण्ड में रहने वाले दलित राकेश गौतम बिजली का काम करता है।
- वह उस दिन अपने घर के सामने खड़ा था।
- तभी पड़ोस में रहने वाले टिंकू, पप्पी, गुड्डू व दो अन्य लोगों ने राकेश को गाली देने लगे, विरोध करने पर राकेश को इन लोगों ने जमकर पीटा।
- पीड़ित राकेश ने थाने पहुंचकर उन लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
- राकेश ने बताया कि सभी मेरे पास बिजली का काम करते थे।
- लेकिन ये लोग ठीक से काम नहीं कर रहे थे, इसलिए अपने पास से हटा दिया था।
- तब से ये लोग आये दिन गाली-गलौज किया करते थे।
- उस दिन इन लोगों ने उसी बात को लेकर मुझे मार-पीटा।
- मारपीट की तहरीर दिए एक हफ्ता हो गया है, लेकिन किला चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
- बल्कि रविवार शाम को चौकी इंचार्ज पीड़ित के घर आये और धमकी देते हुए कहा कि तुम लोग समझौता कर लो नहीं तो तुम्हे जेल भेज दूंगा। इस सबंध में पीड़ित ने एसएसपी मंजिल सैनी से न्याय की गुहार लगाई है।