सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ताजा उदाहरण यूपी की बाराबंकी पुलिस का है। बाराबंकी पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाराबंकी के थाना सुबेहा में तैनात उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे जीप में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। उपनिरीक्षक ड्यूटी के वक्‍त पब्लिक प्‍लेस पर गाड़ी रोककर इस हरकत को अंजाम दे रहे थे।

इस खबर को प्रमुखता से uttarpradesh.org ने सबसे पहले 29 अप्रैल को प्रकाशित कर डीजीपी कार्यालय और उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट कर मामले से अवगत कराया। मामले का गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बीपी श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे को निलंबित कर दिया गया।

https://youtu.be/5TtvzSbRGWA

क्या है पूरा प्रकरण

वायरल हो रहे वीडियो में बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे जहां वर्दी पहन और कैप लगाकर ड्यूटी के दौरान शराब पी रहे है और उनकी ये हरकत किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। ये वीडियो वायरल हो गया। ड्यूटी के दौरान शराब पीने वाले एक उपनिरीक्षक का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया।

जिसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी बीपी श्रीवास्तव ने वीडियो में दिखाई दे रहे उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि योगी सरकार का यूपी पुलिस के लिए साफ फरमान है कि यूपी पुलिस व सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान किसी भी तरीके से धूम्रपान नहीं करेगे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय निशानेबाज बेटी पर पीजीआई में जानलेवा हमले का प्रयास

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

ये भी पढ़ें- मनकामेश्वर मठ-मंदिर ने धूम धाम से मनाई बुद्ध पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा 2018: संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ये भी पढ़ें- नगर निगम का भ्रष्टाचार: फॉगिंग मशीन से छह करोड़ रुपये का उड़ा दिया धुआं

ये भी पढ़ें- नगर निगम ने भैंसे पकड़ी: पंचम तल से जुगाड़ लगा रहे डेयरी संचालक

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने संभल एसपी पर लगाया थाना बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मानवता शर्मसार: ‘पीएम’ हॉउस में शव को नोच रहे थे कुत्ते

ये भी पढ़ें- भारत में हुई वायु दुर्घटनाओं में 6 साल में हो गई 41 मौतें: RTI में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- राजभवन में दो दिवसीय ‘महाराष्ट्र दिवस’ का आयोजन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें