Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वीडियो: किशोरी ने खोली बाराबंकी पुलिस के दारोगा की पोल

सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस की बिगड़ी छवि को सुधारने की चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन लगता है ये पुलिस कभी सुधरने वाली नहीं है। बाराबंकी पुलिस के कारनामे तो यही दर्शा रहे हैं। अभी हाल में ही बाराबंकी पुलिस का एक ऐसा ही संवेदनहींन और गैरजिम्मेदार चेहरा नजर आया। जिसने बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करते हुए बाराबंकी पुलिस की कलई खोल दी।

बाराबंकी पुलिस ने एक किशोरी के साथ ऐसा बर्ताव किया कि जिसे सुनकर आप सिहर जाएंगे। घटना बाराबंकी के सुबेहा थाने की है। सुबेहा थानातंर्गत भटगवां की एक किशोरी का 30 मार्च को अपहरण हो गया था। किशोरी के परिजनों ने थाने में किशोरी के अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है 2 अप्रैल को किशोरी के बरामदगी के बाद पुलिस ने किशोरी को पुलिस जांच व बयान दर्ज कराने के नाम पर पिछले 6 दिनों तक थाने में बैठाये रखा। मामला मीडिया में आने के बाद सुबेहा थाने की पुलिस ने आनन फानन में 8 मार्च को युवती को घर भेजवाया।

कैदी से भी बदतर किया गया बर्ताव

किशोरी ने आरोप लगाया कि जब मैं 2 अप्रैल को सुबेहा थाने पहुँची, तो वहाँ करवाई के नाम पर मुझे 6 दिनों तक बैठा लिया गया। किशोरी का कहना है कि जब उसके पिता जी उसे ले जाने की कहते तो थाने वाले बयान व मेडिकल की बात कहते हुए पीड़िता के पिता को बहका देते और 24 घण्टे में एक बार ही भोजन देकर जमीन पर लिटाया जाता था। किशोरी का कहना है कि उस दौरान उसे बहुत तेज बुखार भी था।

बड़े दारोगा सादी और समझौते के लिए बराबर बना रहे थे दबाव

किशोरी ने आरोप लगाया कि थाने के बड़े दारोगा हम पर सादी व समझौते का बराबर दबाव बना रहे थे, लेकिन हमने धैर्य नही छोड़ा। आरोप है कि पुलिस समझौता कराने के लिए उनको धमका रही है और समझौता न करने पर उनकी बेटी को उन्हें नही सौप रही थी।

किशोरी के बयान से तो ‘कानून’ शब्द मजाक लगता है। क्योंकि कानून लोगों की रक्षा के लिए बनाये गए हैं। जब यही कानून लोगों का इनके हितों का भक्षण करने लगे तो कौन विश्वास करेगा? जब देश की रक्षा करने वाली पुलिस ही देश की व्यवस्था में दीमक लगा दे तो बाकी लोगों से कोई क्या उम्मीद लगाएगा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस मामले में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ बाराबंकी समर बहादुर सिंह ने बताया कि किशोरी की ओर से मिली तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। किशोरी मेडिकल व बयान के लिए घर से आती जाती थी, उसका मेडिकल परीक्षण व 164 का बयान हो गया है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का ‘यूपी मंथन’ : मंत्रियों में बढ़ी टेंशन, ‘परिक्रमा’ में जुटे

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप केस: भाजपा विधायक का भाई अतुल सिंह गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- #उन्नावगैंगरेप: सीएम के निर्देश के बाद 6 पुलिसकर्मी निलंबित

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अपने चहेते विधायक को बचाने के लिए नहीं होने दी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- लोहिया पथ पर डिवाइडर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत 3 घायल

ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना: फॉर्म जमा कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज, कई घायल

ये भी पढ़ें-  सपा कार्यकर्ताओं की गुंडई: युवक को पार्टी कार्यालय के पास बुरी तरह पीटा

Related posts

भ्रष्ट ARTO को थाने की जगह होटल लेकर पहुंची पुलिस!

Divyang Dixit
7 years ago

मथुरा वृंदावन के मध्य दौड़ेगी नई रेलबस, सांसद ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ

Desk
2 years ago

नकली शराब का व्यवसाय करने वाले आरोपी गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version