प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुए बवाल और फिर पुलिस द्वारा कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किये जाने के बाद अब छात्र-छात्राओं द्वारा VC की बर्खास्तगी की मांग उठाई जा रही है. इस दौरान बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मामले में एक बड़ा बयान दिया हैं. बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने इस प्रदर्शन को नक्सल आन्दोलन जैसा बताया है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने किया BHU VC का बचाव-
- BHU में छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शन में तेज़ी आई है.
- इस दौरान कांग्रेस और सपा एक तरफ जहाँ BHU छात्राओं के प्रदर्शन का समर्थन करते नज़र आ रहा है.
- वही बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस प्रदर्शन की तुलना नक्सली आन्दोलन से कर रहे हैं.
- बता दें की स्वामी ने प्रदर्शन को नक्सली आन्दोलन जैसा बताया है.
- यही नही अपने बयान में स्वामी BHU कुलपति का बचाव करते हुए भी नज़र आये.
- उन्होंने कहा कि मैं BHU VC का समर्थन करता हूँ क्यों की ये प्रदर्शन एक नक्सल आन्दोलन की तरह लग रहा है.
- जिसका सीधा सा अर्थ है कि प्रदर्शनकारी VC ऑफिस में घुसना चाहते थे.
- इस दौरान उनकी हिंसा करने की भी थी.
- अपने बयान के दौरान उन्होंने सीएम योगी द्वारा मामले में उठाये गए क़दम को भी सही बताया.