मदरसे में अचनाक से लगी आग,14 बच्चे झुलसे
- जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू में एक इस्लामिया मदरसे के कमरे में अचानक आग लग जाने से कमरे में सो रहे 14 बच्चे झुलस गए,आग की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी झुलसे बच्चों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
- जिसमें 10 बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया |
- जबकि चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
- दरअसल मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू में स्थित अशरफ उल मदारिस नाम के इस्लामिया मदरसे में देर रात फ्रिज पर रखी जलती मोमबत्ती के गिर जाने से पहले फ्रीज ने आग पकड़ी और उसके बाद फ्रिज का कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया |
आग लगने से कमरे में सो रहे 14 बच्चे बुरी तरह झुलस गए
- जिसमे कमरे में धुंआ भर जाने के कारण सभी बच्चे बेहोस हो गए।
- मदरसे में आग लगने की सूचना ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी
- जिसके बाद कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई |
- पुलिस ने किसी तरह कमरे का गेट तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला
- और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
- 14 बच्चों को देख कर चिकित्सा कर्मियों की भी रूह कांप उठी जिसमें 10 बच्चों की हालत गंभीर है
जिन्हें डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया
- जबकि 4 बच्चों की हालत को सही मानते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया।
- इन बच्चों में 4 लड़कियां भी शामिल है जिन की भी हालत गंभीर है।
- सबसे बड़ी बात यह है कि मात्र 2 कमरों में चलाए जा रहे हैं
- इस मदरसे में कोई खास व्यवस्था बच्चों के रहने के लिए नहीं है जमीन पर बिस्तर लगे हुए थे,
- कमरा पूरी तरह से बंद था गनीमत यह रही की ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद कुछ ही मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई |
- और बच्चों को कमरे से निकाल लिया वरना कमरे में धुआं इतना था कि अगर थोड़ी देर और बच्चे रह जाते तो दम घुटने से बच्चों की जान भी जा सकती थी |
- ग्रामीणों ने पुलिस के साहस की जमकर सराहना की।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें