चित्रकूट: अचानक मौसम ने ली करवट,ओलावृष्टि होने से कई फसलें हुई नष्ट
- अचानक मौसम ने ली करवट, तेज गड़गडाहट के साथ हुई बारिश,गिरे ओले, फसलों को पहुंचा नुक्सान,इस बारिश से किसी को राहत तो किसी की आफत, शीतल मंद हवाओं के झोंकों के साथ जिले के अधिकांश हिस्सों मे ओले के साथ हुई बारिश,गिरे ओले।
- प्राकृतिक आपदाओं से तबाह पाठा का किसान..
- ओले और पाले ने किसानों की तोड़ी कमर, प्राकृतिक आपदाओं से फसल बर्बाद, दसकों से प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा पाठा का किसान, किसानों की बदहाली दूर होने के बजाय झेल रहा प्राकृतिक आपदाओं की मार।
- ओलावृष्टि व पाले से फसल नष्ट
- ओले की चोंट से फलिया से चटका दाना
- ओलावृष्टिव पाला गिरने से गेहूं, चना, अरहर, सरसो सहित कई फसलों का नुकसान, ओलावृष्टि से गेंहू,अरहर,चना के डोड़े फटने से बाहर निकल गया दाना, पेड़ों पर लगी खाली फलिया।
- प्राकृतिक आपदाओं ने किसानों के अरमानों को किया चकनाचूर,आपदाओं से नहीं उभर पा रहे किसान।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]