उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तीन साल से बंद बस्ती शुगर मिल के कर्मचारियों ने अपने हक के लिए बीते दिन मिल की चिमनी पर चढ़ कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कई अधिकारी प्रदर्शन रत कर्मियों को समझाने में जुटे हुए थे, वहीं सदर एसडीएम शिव प्रताप शुक्ल आराम से बैठ बिस्किट के मज़े ले रहे थे.
बस्ती में वाल्टर गंज शुगर मिल के बाद अब तीन साल से बंद बस्ती सुगर मिल के कर्मचारी भी अपने हक के लिये मिल की चिमनी पर चढ़ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. कई घंटे तक जिला प्रशासन और पुलिस के लोग कर्मचारियों के नीचे उतरने का निवेदन करते रहे.
इस दौरान सदर के एस डीएम शिव प्रताप शुक्ला आराम से बैठकर तमासा देख रहे थे और बिस्किट खाकर मजा लूट रहे थे. चिमनी पर चढ़ कर कर्मचारी अपनी बेबसी कहना चाह रहा था और साहब अपने धुन मे मस्त थे.
क्या है मामला:
दरअसल बस्ती शुगर मिल के सैकड़ों कर्मचारियों का पिछले तीन साल का करोड़ों का भुगतान बकाया है जिसे मिल प्रबंधन देने को तैयार नही हो रहा.
मिल के अधिकारियों की तरफ से कर्मचारियों का वेतन देने में हीलाहवाली की जा रही है, जिससे नाराज़ होकर मिल कर्मी पिछले तीन साल से मिल के गेट पर ही अनवरत धरना दे रहे थे.
हालात ऐसे है कि मिल मे काम करने वाले कर्मचारी बेरोज़गार हो चुके हैं और दाने दाने को मोहताज है. जब मिल प्रबंधन और जिला प्रशासन ने कोई सुनवाई नही की तो मजबूरी में तीन कर्मचारी अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर मिल की चिमनी पर चढ गये.
4 घंटे की मशक्कत कर लिखित आश्वासन पर कर्मचारियों ने बंद किया प्रदर्शन:
इस बात की जानकारी जैसे ही अन्य लोगो को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और ऊपर चढ़े कर्मचारियों को वापस नीचे उतरने को कहा, चिमनी पर चढ़े कर्मी लिखित आश्वासन न मिलने पर आत्मदाह की बार बार धमकी दे रहे थे.
4 घंटे की काफी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद कर्मचारी नीचे उतरे.
डीएम राजशेखर की तरफ से मिल कर्मी और किसानों को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही मिल प्रबंधन के साथ बैठक कर सभी मांगों को हल किया जायेगा.
गौरतलब है कि बस्ती सुगर मिल को फेनिल ग्रुप प्रबंधन बंद कर चुका है जब कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि मिल किसी भी दशा मे चालू हो, बावजूद योगी सरकार आने से भी बस्ती सुगर मिल के गेट पर ताला बंद है और मिल के अंदर किसी प्रकार का कोई काम नही हो रहा.
इसलिये मिल मे काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर परेशान है कि अब उनका और उनके परिवार का क्या होगा.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]