बिजनौर की ‘अपर गैंगेज शुगर एंड इण्डस्ट्री लिमिटेड’ मिल गरीब मजदूरों के लिए मौत की मिल साबित हुई है । मिल की एक यूनिट में काम कर रहे दर्जन भर से ज्यादा मजदूरों के ऊपर निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई । मलबे में दबे मजदूरों में से 5 मजदूरों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि बाकी के मजदूरों का इलाज मुरादाबाद के अस्पताल में चल रहा है।
कैसे घटी ये घटना ?
- बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र की अपर गैंगेज शुगर एंड इण्डस्ट्री लिमिटेड मिल का है मामला ।
- मिल के डिस्टलरी प्लांट के बेसमेंट में टेंक बनाने का काम चल रहा था।
- जिसमे डेढ़ दर्जन मज़दूर काम कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें :आईजी ज़ोन आगरा अपराध को लेकर सख्त, बनायी 45 अफसरों की टीम!
- अचानक निर्माणाधीन दीवार के गिरने से पंद्रह मज़दूर दीवार के मलबे में दब गए।
- जिन्हें प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीन के ज़रिये मुश्किल से निकाल कर मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- जहाँ पर इलाज के दौरान पाँच लोगो की मौत हो गई।
- जबकि बाकी दस मजदूरों का इलाज चल रहा है।
- जिनकी हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।
- मृतक मजदूरों के परिजनों की माने तो मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते ही इतना बड़ा हादसा हुआ है।
- मरने वालों के परिवार वाले मुआवजे की मांग कर रहे है।
- प्रशासन के आला अधिकारी का कहना है कि सीमेंट रेत बजरी मिक्सर प्लांट मशीन दीवार पर जा गिरी जिसकी वजह से हादसा हुआ।
- सरकार की तरफ से मृतको को दो दो लाख और मिल की ओर से पाँच पाँच लाख के मुआवज़े का एलान किया गया है ।
इसे भी पढ़ें :पीएम के लखनऊ आगमन पर स्वागत पोस्टर में उन्हें बताया `सुपरहीरो` !