फर्जी आदेश के सहारे चीनी मिल के शक्कर की फ्री सेल मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने के आसार हैं. आज SC में हलफनामा मुख्यसचिव दाखिल कर सकते हैं. यूपी सरकार को इस मामले में SC से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने 25 नवंबर को कोर्ट के फर्जी आदेश के सहारे चीनी मिल के शक्कर की फ्री सेल किये जाने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने से इन्कार कर दिया है. ये मामला त्रिवेणी शुगर इंडस्ट्री की सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित चीनी मिल का है.
कोर्ट ने पूछा, राज्य सरकार क्यों नहीं कर सकती कार्रवाई:
- यहीं ये मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी सुना जा रहा है.
-
- कोर्ट के फर्जी आदेश से लेवी चीनी बेचने के मामले में सुनवाई हुई.
- मिल मालिकों के खिलाफ राज्य सरकार के कार्रवाई न करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई हो रही थी.
- हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को 5 दिसम्बर तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है.
- प्रमुख सचिव चीनी उद्योग ने हलफनामा दाखिल कर जानकारी दी है.
- कहा लेवी चीनी पर केंद्र सरकार का है नियंत्रण.
- वही कर सकती है चीनी मिलों कार्रवाई.
- राज्य सरकार को फर्जी आदेश से चीनी बेचने पर कार्रवाई का अधिकार नहीं .
- कोर्ट ने मुख्य सचिव से पूछा क्या राज्य सरकार नहीं कर सकती कार्रवाई.
- इसके खिलाफ सरकार की एसएलपी पर नहीं मिली राहत.
- सुप्रीम कोर्ट ने जवाब देने का दिया एक हफ्ते का समय.
- कोर्ट ने कहा 5 दिसम्बर तक दें जवाब ,अन्यथा कोर्ट कार्रवाई करेगी .
- जस्टिस अरुण टण्डन और जस्टिस राजीव जोशी की खण्डपीठ में सुनवाई हुई