बीजेपी गुजरात चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरी है. सीएम योगी भी गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. इसी बीच भासपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश में भाजपा के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर ओम प्रकाश राजभर ने इसकी जानकारी दी.
गुजरात मे बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी भासपा
- मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई .
- उन्होंने कहा कि UP में BJP से हमारा गठबंधन है है सरकार में शामिल है
- गुजरात मे BJP से कोई गठबंधन नही है चुनाव लड़ेंगे.
- गुजरात चुनाव में जल्द जारी होगी भासपा की लिस्ट.
- 1 दर्जन सीटों पर जल्द जारी होगी गुजरात इलेक्शन के प्रत्याशियों की लिस्ट.
- उन्होंने कहा कि हम गुजरात इलेक्शन की तैयारी कर रहे है.
- BJP की सहयोगी पार्टी भासपा BJP के ख़िलाफ़ गुजरात मे चुनाव लड़ेंगी .
- UP में भी BJP के ख़िलाफ़ नगर निकाय चुनाव हमने लड़ा है.
- हाल ही में भासपा और भाजपा में अनबन की खबरें आई हैं.
- निकाय चुनाव के दौरान भी बलिया में भाजपा और भासपा नेताओं के बीच अनबन की ख़बरें आई थी.
- इसे ओम प्रकाश राजभर द्वारा बगावत के नजरिये से देखा जा रहा है.
- गौरतलब है कि बीजेपी को कई बार ओम प्रकाश राजभर के बयानों के कारण बैकफुट पर जाना पड़ा है.