सुल्तानपुर:  उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के थाना कुरेभार से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है । जहां एक युवती के साथ पांच दिन पहले टीन शेड रखने को लेकर हुए विवाद में युवती की तहरीर पर थाना कुरेभार पुलिस एफआईआर दर्ज करने से परहेज करती नजर आ रही है।

मिशन शक्ति अभियान के सच्चाई को कुरेभार पुलिस द्वारा जमकर पलीता लगाया जा रहा है , पीड़ित युवती थक हारकर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच न्याय की फरियाद लगाते हुए तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने युवती के आरोपों पर जांच के आदेश दे दिए हैं ।

ताजा मामला कुरेभार थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर से जुड़ा है , जहां कि रहने वाली शारदा देवी ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए सोने केआ भूषणों की छिनैती के आरोप लगाए हैं ।

तहरीर की मानें तो मामला बीते 18-11-2020 का बताया जा रहा है , पीड़िता के तहरीर देने के पांच दिन बीतने के बावजूद भी कुरेभार पुलिस द्वारा पीड़ित युवती की एफआईआर ना दर्ज करने का कुरेभार पुलिस पर आरोप लगे हैं ।

input by – Gyanendra Org

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें