• दूबेपुर विकास खण्ड के धरमैतेपुर गांव से आया मामला सामने।

  • सीडीओ ने दिए स्थलीय जाँच के आदेश।

सुल्तानपुर : सत्ता बदली और बदले ताज अगर कुछ नहीं बदलता तो वह है भ्रष्टाचार , केन्द्र हो या राज्य सरकार दोनों ही आला वजीरे मुल्क नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को सुल्तानपुर में पलीता लगता नजर आ रहा है , जिसकी महज एक बानगी से रूबरु कराने चल रहे सुल्तानपुर जनपद के दूबेपुर विकास खण्ड के धरमैतेपुर देखिए खास रिपोर्ट।

मामूली सी बरसात के पानी ने गॉंव वासियो के अरमानों पे फेरा पानी।

दूबेपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा धरमैतेपुर में विकास की गंगा किस तरह बरस रही है वो आप खुद वीडियो में देख सकते हैं, जहाँ मामूली सी बरसात के पानी ने गॉंव वासियो के अरमानों पर तो पानी फेरा ही , तो वहीं दूसरी तरफ गांव की सड़के जलाशय में तब्दील हो चुकी हैं जिससे महामारी जैसी तमाम संक्रमित बीमारियों को दावत देती नजर आ रही है ।

वही बरसात ने ग्राम सभा के मार्गों को जलाशय में तब्दील कर दिया है तो वहीं विकास की नीतियों को भी जमकर पलीता लगाया गया है । स्थानीय दिव्यांग राम बहादुर शर्मा की मानें तो बारिश के चलते उनका मकान धराशायी हो गया , लेकिन ग्राम प्रधान समेत सेक्रेटरी ने ना तो उन्हें अनुदान राशि ही प्राप्त करायी ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ही दिलाया , जिसके चलते दिव्यांग रामबहादुर दरदर की ठोकरे खाने को मजबूर दिखता नजर आ रहा है ।

फ़िलहाल इस मामले में सीडीओ अतुल वत्स ने कहा कि जानकारी मिली है जिसका स्थलीय निरीक्षण मेरे द्वारा किया जाएगा व उसका निस्तारण किया जाएगा।

इनपुट- ज्ञानेंद्र तिवारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें