सुलतानपुर:-नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला नगर कोतवाल ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी , बोले परिजन नहीं दर्ज हुई एफआईआर तो मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने करेंगे आमरण अनशन
नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला नगर कोतवाल ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी , बोले परिजन नहीं दर्ज हुई एफआईआर तो मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने करेंगे आमरण अनशन
पीड़िता के पिता बोले योगी सरकार में अल्पसंख्यकों का हो रहा दोहन जांचकर्ता दरोगा दुर्योधन लाल बोले लूट के मामले को निकालो नहीं तो मामला हो जाएगा हल्का
नाबालिग से छेड़खानी से जुड़ा मामला 48 घंटे के बावजूद भी नहीं दर्ज हो सकी f.i.r. पीड़ित परिजनों के साथ पहुंची पुलिस अधीक्षक के दफ्तर
सुलतानपुर ।
मामला उत्तर प्रदेश के प्राचीनतम कुशभवनपुर सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है स्थानीय थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत राईननगर निवासी मोहम्मद शमीम की माने तो उनकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ बीते 28 मार्च को कोचिंग पढ़ते जाते वक्त फैजल नाम के लड़के ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा जिससे आजिज आकर के समीम की बेटी ने अपने पिता से पूरी आपबीती सुना डाली जिसके बाद पीड़िता के पिता ने फैजल के वालिद अयूब से शिकायत की जिसके बाद मनचली मजनू पेयजल के पिता ने पीड़िता के ही पिता पर लाठी-डंडे व सरिया से हमला कर दिया जब पीड़ित पूरी दास्तान लेकर कोतवाली नगर में लिखित तहरीर देते हुए आरोपी गणों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर तहरीर दी तो नगर कोतवाल ने नाबालिग से छेड़खानी के मामले को भी हल्के में ले लिया और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई घटना के 48 घंटे बीतने के बावजूद भी पीड़िता के ऊपर हुए जुर्म की एफ आई आर नहीं दर्ज की गई तो दूसरी तरफ जांच की बात करने वाले कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के मातहत शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज दुर्योधन लाल ने पीड़िता के पिता से f.i.r. में परिवर्तन की बात कह डाली और कहा कि अगर लूट की प्राथमिकी दर्ज कर आओगे तो मामला हल्का हो जाएगा तो ऐसे में कहीं ना कहीं प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों में पुलिस की संलिप्तता जगजाहिर होती दिख रही है देखना तो दिलचस्प होगा कि योगी सरकार में ऐसे हैरतअंगेज कारनामे करने वाले खाकर धारियों पर क्या योगी सरकार नकेल कसी नजर आएगी या फिर नाबालिग पीड़िता को दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होते देखना पड़ेगा बरहाल मामले पर जनता संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव राम मिश्रा ने सख्त टिप्पणी तक करते हुए कहा है कि संघर्ष मोर्चा मामले को प्रदेश के उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष उठाकर अपर मुख्य सचिव गृह और निश्चित है अवगत कराएगा और नाबालिग पीड़िता को हर संभव मदद पहुंचाते हुए पीड़िता की एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी ।
Report – Gyanendra