-
गैर प्रान्त के कई वाहन चालकों पर एफआईआर।
-
डीएम एसपी ने की कार्यवाही।
-
श्रमिको को भोजन फल का इंतजाम कराने के बाद भेजवाया घर।
सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में जिलाधिकारी सी इंदुमती और एसपी शिव हरी मीणा को सूचना मिली की अमेठी जिले की तरफ से कई श्रमिकों से भरे वाहन जो अवैध रूप से सुल्तानपुर की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं सूचना पर डीएम एसपी हरकत में आ गए डीएम एसपी ने बॉर्डर एरिया पर पहुंच मुंबई और दिल्ली जैसे प्रांतों से श्रमिको से भरे अवैध वाहनों की चेकिंग कराई। पास ना मिलने पर कई वाहनों का चालान किया और उसमें भरे श्रमिकों को शेल्टर होम भिजवाया गया इतना ही नहीं डीएम एसपी ने पैदल घर लौट रहे मजदूूूऱो को और उनके परिवार के लिए भोजन फल का इंतजाम कराने के बाद उन्हें घर भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था कराई।