सुल्तानपुर: पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है और वही बदमाशों लुटेरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिसको जब चाहे जहां चाहे लूट ले रहे हैं और पुलिस शिर्फ़ घटना होने के बाद नाकाबंदी ही करती नजर आ रही है । दिनदहाड़े हो रही लूट व छिनैती की घटने पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खोलती नजर आ रही हैं, बैरहाल घटना होने के बाद जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कराने की बात पुलिस कहती नजर आ रही है ।
दरसल ताजा मामला सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है ,जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कादीपुर नगर के बाईपास मोड़ पर ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड का कैशियर आज दोपहर कंपनी का पैसा बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे था कि रास्ते में सुल्तानपुर रोड पर गुड़िया तालाब के पास बाइक सवार बदमाशों ने अचानक असलहों के बल पर कर्मचारी के पास मौजूद 9 लाख 2 हजार रुपए दिन दहाड़े लूट कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो लुटेरों ने पैसा जमा करने जा रहे कर्मचारी को गुड़िया तालाब के पास धक्का देकर गिरा दिया और उसके पास से आईडेंटिफाई सिक्योरिटी प्लस का 6लाख 30हजार रूपए तथा ईकाम एक्सप्रेस का 2लाख 72 हजार रुपए कुल 9 लाख दो हजार रुपए भरा बैग लेकर फरार हो गए।
वही पुरानी राह पर चलती पुलिस, घटना की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई और आनन फानन में नाका बंदी कर लुटेरों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है , फिलहाल तब तक लूटेरे पुलिस की पकड़ से कोसों दूर निकल चूके थे । घटना की सूचना पर घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए घटना की गहनता से जांच पड़ताल करते नजर आए ।
इनपुट: ज्ञानेंद्र तिवारी