माफिया अजीत सिंह हत्याकांड से जुड़ा मामला :लखनऊ पुलिस ने अस्पताल में मारी दबिश

माफिया अजीत सिंह हत्याकांड से जुड़ा मामला :- हत्याकांड में शामिल जख्मी शूटर का संघ से जुड़े चर्चित सर्जन के अस्पताल में हुआ था ईलाज ,

लखनऊ पुलिस ने अस्पताल में मारी दबिश – जुटाए साक्ष्य फिर रवाना हुई राजधानी

सुलतानपुर ।

यूपी की राजधानी लखनऊ में चार दिन पूर्व मऊ जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा की हत्या के मामले में पुलिस की टीम शनिवार देर रात सुलतानपुर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ से पहुंची पुलिस टीम शहर के एक चर्चित सर्जन के निजी हास्पिटल में पहुंची। पुलिस को इनपुट मिला था कि, पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या में शामिल एक आरोपी घायल अवस्था में यहां पहुंचा था, और पूर्वांचल के एक बाहुबली सांसद के कहने पर उसका निजी हास्पिटल में इलाज किया गया था। बता दें कि चर्चित सर्जन चिकित्सक संघ से भी जुड़े हुए हैं।

 

उल्लेखनीय हो कि शनिवार देर रात राजधानी पुलिस बड़ी संख्या में सुलतानपुर पहुंची थी। उसने कोतवाली नगर के एक निजी हास्पिटल में छापेमारी की। राजधानी पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा की हत्या करने वाला आरोपी वारदात के समय घायल हुआ था, और मौके से भागकर वो निजी हास्पिटल पहुंचा था जहां उसका प्रथम उपचार किया गया था। लखनऊ पुलिस के उच्च अधिकारी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि पूर्वांचल के एक बाहुबली सांसद के कहने पर हत्यारोपी का इलाज सर्जन ने किया था। यही नही पुलिस के अधिकारी नाम पर चर्चा करने से इसलिए बच रहे हैं कि चिकित्सक सुलतानपुर जिले में संघ के बड़े पद पर हैं। वैसे पुलिस महत्वपूर्ण सबूत जमा करके वापस लौटी है और सुलतानपुर में रविवार दिन भर इसकी चर्चा बनी रही।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में बुधवार रात करीब 9 बजे दो बाहुबली गुटों के बीच गैंगवार हुआ था। इस दौरान मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजीत सिंह को बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी बताया गया है। मृतक अजीत सिंह मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना के ब्लॉक प्रमुख रहे हैं। वारदात के दौरान अजीत सिंह का साथी मोहर सिंह और फूड सप्लाई कंपनी का एक कर्मचारी प्रकाश घायल हो गया था। दोनों राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लोगों के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच करीब 25-30 राउंड फायरिंग हुई थी। इस दौरान गोली लगने से अजीत सिंह की मौत हो गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस को शक है कि आजमगढ़ के एक बाहुबली के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें