Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुल्तानपुर। सत्तापक्ष के विधायक ने डीएम पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,डीएम ने मीडिया से कहा आरोप निराधार

सुल्तानपुर। यूपी के सत्तापक्ष के विधायक ने डीएम सुल्तानपुर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। विधायक ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिलाधिकारी सी इंदुमती पर आपदा को अवसर में बदलने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो संक्रमण के समय किट की खरीदारी की गई थी।वह शासन द्वारा निर्देशित मूल्य से अधिक दाम पर खरीदी गई है। विधायक ने डीएम पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

डीएम ने कहा लगाये गये आरोप सत्य से परे।

शासन स्तर पर विधायक के इस शिकायती खत का संज्ञान लेते हुए।जांच के आदेश दे दिया है। विधायक द्वारा शासन को लेटर भेजे जाने की सूचना जिले के अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में जिलाधिकारी सुल्तानपुर सी .इंदुमती ने पत्रकारों को बुला कर अपना पक्ष रखा,जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा की जो आरोप विधायक लम्भुआ द्वारा लगाई गयीं है इसमें कोई सत्यता नही है सारे आरोप सत्य से परे है। शासन और माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर पारदर्शिता से काम हुआ है।अगर कही खरीद में गड़बड़ी की बात है तो मामले की जांच होगी और माननीय मुख्यमंत्री और शासन को अवगत कराया जाएगा।

डीएम के बयान के बाद विधायक ने किया पलटवार।

डीएम सी इंदुमती के मीडिया के सामने सफाई देने के बाद भाजपा लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है, शासन स्तर पर जिसकी जांच की जा रही है , सब कुछ दूध का दूध वा पानी का पानी हो जाएगा ।

इनपुट- ज्ञानेंद्र

 

Related posts

राज्यपाल राम नाईक आज बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में होंगे शामिल!

Divyang Dixit
8 years ago

मथुरा बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लाडली मंदिर में आज खेली गई लठा मार होली।

Desk
4 years ago

जूते के शोरूम में सुबह लगी भीषण आग। शोरूम में रखा सामान जलकर खाक। दमकल से बुझाई जा रही है आग। आग लगने से फटा सिलेंडर, एक घायल, ख़लीलाबाद के गोलाबाजार का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version