सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में भाजपा विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह के बेटे रूपेश सिंह की शह पर गुर्गो की जमकर दबंगाई का मामला सामने आया है भाजपा विधायक के पुत्र व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक रूपेश सिंह पर आरोप है कि विद्यालय से सटी जमीन पर बने जर्जर मकान को सत्ता के सहयोग से एमएलए पुत्र ने जेसीबी मशीन के जरिए गिरवा दिया। सूचना मिलते ही मीडिया के जमावड़े को देख प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम सदर व सीओ सिटी की संयुक्त टीम ने कार्य को रूकवाते हुए दोनों पक्षों से कागजात दिखाने की बात कही है।
#सुलतानपुर :जर्जर आशियाना ढहानेे की खबर पर अलर्ट हुआ प्रशासन । @sultanpurpolice pic.twitter.com/cdL37Ns4Vp
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 18, 2020
सत्ता पक्ष के विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्र रूपेश से मामला जुड़ा होने के चलते विपक्षी दल सपा हमालावर हो गया है और प्रशासन के हांथ पांव आज फूलते नजर आए सैकड़ो की संख्या में सपाईयों ने सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव दीपू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और दीपू ने कहाकि अगर जिला प्रशासन ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर नहीं दर्ज की तो कल कोतवाली नगर का घेराव किया जाएगा।
तो वहीं पूर्व सपा विधायक अनूप संडा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहाकि मौजूदा सरकार का रिमोट कंट्रोल आरएसएस के हांथ में है और वही पूरे देश को चला रही है । संघ को पूर्व विधायक सपा अनूप संडा ने काला नाग बताते हुए कहा कि यह एक कोढ़ है जो समाज में समप्रदायिकता को फैला रहा है और यह नाग भारत माता को डसने का कार्य करने की कोशिश कर रहा है ।
तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित नसीम के अधिवक्ता नरोत्तम शुक्ला ने बताया की सत्ता के मद में भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्र रूपेश सिंह ने मेरे मुवक्किल का निर्मित भवन को जबरन ढहा दिया जिसका गुनाह सिर्फ अल्पसंख्यक होना है , चूंकि आरएसएस हिंदू मुस्लिम की राजनीति करके सम्प्रदायिकता का जहर समाज में घोल रही है और कानून को दरकिनार कर अवैधानिक रूप से कब्जेदारी में मश्गूल दिख रही है ।
वही जब पीड़ित नसीम से बात की गयी तो नसीम ने बताया की सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक व भाजपा विधायक के पुत्र रूपेश सिंह, भाजपा चेयरमैन पति अजय जायसवाल ने मेरे जर्जर भवन को जेसीबी से गिरवा दिया और कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जो कि सत्ता के पक्ष के विधायक के बेटे के होने के चलते प्रशासन का रवैया भी बदला बदला सा दिख रहा है ।
-ज्ञानेंद्र तिवारी