सुलतानपुर -कुड़वार थाने पर चोरी के शक में लाए गए प्रौढ़ को थर्ड डिग्री टॉर्चर से जुड़े मामलें में खबर का हुआ असर।
सुलतानपुर –
कुड़वार थाने पर चोरी के शक में लाए गए प्रौढ़ को थर्ड डिग्री टॉर्चर से जुड़े मामलें में खबर का हुआ असर , प्रशासन में मचा हड़कम्प । अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी पहुंचे कुड़वार थाने कर रहे थर्ड डिग्री टॉर्चर मामले की पड़ताल ….. शक की बिनाह पर सिपाही आजाद शत्रु पाण्डेय व विजय यादव ने सस्पेक्टेड कालीचरन को लाया था थाने , पीड़ित ने पुछताछ के दौरान पुलिस यातनाओं के लगाएं हैं गम्भीर आरोप ।
Report – Gyanendra
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें