सुलतानपुर: एक तरफ जहां योगी सरकार के मंशा के अनुरूप नारी शक्ति अभियान का आयोजन तो किया जा रहा है लेकिन सुलतानपुर से आ रही तस्वीरें सरकार की महात्वाकांक्षी अभियान नारी शक्ति को मुंह चिढ़ाती नजर आ रहा है ।
जी हां तस्वीरें कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मेजरगंज की हैं जहां सिद्धार्थनगर की युवती साक्षी वर्मा का विवाह सुलतानपुर के आकाश सोनी से हुआ था लेकिन युवती साक्षी की मानें तो आकाश का किसी दूसरी लड़की से अफेयर को लेकर रिश्तों में दरार आने लगी और फिर क्या था परिजनों ने युवती साक्षी को मारपीट कर मायके भेज दिया ।
सिद्धार्थनगर जनपदीय एवं सत्र न्यायालय ने विवाहिता साक्षी के पक्ष में आदेश पारित करते हुए कहाकि ससुराल में युवती को रहने के लिए इजाजत देते हुए 6 हजार रुपये भरणपोषण का फैसला सुनाया ।
जहां सुलतानपुर में नारी शक्ति अभियान को परवान चढ़ाने के कसीदे पढ़े तो जा रहे हैं लेकिन तस्वीरें तो कुछ और ही बयां कर रही हैं । जी हां कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मेजरगंज में सिद्धार्थनगर से चलकर अपने ससुराल पहुंची युवती साक्षी के पास ससुराल में रहने को लेकर न्यायालय से आदेश पत्र है,कोतवाली से पुलिस का एक अमला भी मौजूद है लेकिन ससुराल वालों की इसकी भनक लगते ही मकान में बड़ा सा ताला लगा फरार हो चले हैं।
ऐसे में 72 घंटे बीतने के बाद भी पीड़िता साक्षी 72 घंटों से घर के सामने पुलिसकर्मियों के साथ दिन रात इंसाफ की जंग लड़ती नजर आ रही है और खाकीधारियों के पसीने एड़ी से चोंटी तक पहुंच चुके हैं लेकिन फरार ससुराल पक्ष का चौथे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका हैं और पुलिस अंधेरे में लकीर पीटती नजर आ रही है ।
आखिरकार देखना तो यह दिलचस्प होगा कि आखिर सुलतानपुर पुलिस सिद्धार्थनगर न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराते हुए नारी शक्ति अभियान को अमलीजामा पहनाने में सफल होती है या फिर ससुरालियों के फरारी पर पीड़िता की रार किस करवट बैठती नजर आएगी , यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
रिपोर्ट: ज्ञानेन्द्र