सुलतानपुर -समय रहते मरीज को नहीं मिल सकी ऑक्सीजन हुई मौत ,मदद के लिए सीएमओ को लाचार पति मिलाता रहा फोन स्विच ऑफ बताता रहा सीयूजी
समय रहते मरीज को नहीं मिल सकी ऑक्सीजन हुई मौत , मदद के लिए सीएमओ को लाचार पति मिलाता रहा फोन स्विच ऑफ बताता रहा सीयूजी
कोविड एल 1 सेंटर में ऑक्सीजन खत्म , मौत के मुहाने पर कई जिंदगियां
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के प्रभार वाले जिले का हाल , सुलतानपुर प्रशासन के दावों में झोल , एल 1 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ ने सीयूजी किया ऑफ जवाबदेही से कतरा रहे जिम्मेदार अफसर । L1 हॉस्पिटल के कमरा नम्बर 122 में भर्ती मरीज अंजू बरनवाल की हालत बिगड़ी ऑक्सीजन लेवल पहुंचा 35 ऑक्सीजन खत्म होने से एल 1 हॉस्पिटल की हालत खराब मरीजों के जीवन से हो रहा खिलवाड़ , सीएमओ ने सीयूजी किया बंद ।
ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते बीते देर रात चार मरीजों ने तोड़ा दम , सरकार द्वारा बनाए गए एल 1 व एल 2 हॉस्टलों में अव्यवस्थाओं का अम्बार । ऑक्सीजन खत्म होने के चलते मरीजों का गिरा ऑक्सीजन लेवल जिसके चलते मरीजों ने तोड़ा दम , कोरोना का कहर जारी । सुलतानपुर जिले में 11 हजार के ऊपर पहुंचा संक्रमित एक्टिव मरीजों का आकड़ा , देर रात एल 1 व एल 2 समेत जिला अस्पताल में नहीं उपलब्ध हो सकी थी ऑक्सीजन सिलेंडर की खेप ।
वैश्विक महामारी कोविड 19 ने यूपी समेत तमाम राज्यों में कहर बरपा रखा है या यूं कहें कि कोविड की सेकेंड वेव अपने यौवन पर है । कागजी जुमलेबाजी में सीएमओ डॉ त्रिपाठी का कोई जवाब नहीं है इसकी प्रमाणिकता मैं नहीं बल्कि उन्हीं के मुखारबिंद से हुए बोल वचन ने किया । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व सीएमओ डॉ त्रिपाठी की मानें तो जिले में ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं लेकिन सच्चाई इससे ठीक इतर है सच तो यह है कि ऑक्सीजन जिले में देर रात तक उपलब्ध ही नहीं थी , रसूखदारों के लिए ऑक्सीजन पड़ोसी जनपद के जगदीशपुर से मंगाई भी गई वो भी 1 या 2 नहीं बल्कि 4 सिलेंडरों की खेप बरामद हुई और पुलिस की मौजूदगी में रसूख का खुला खेल भी सामने आया लेकिन कालाबाजारी करने वाले संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की जहमत खांकी के बस की बात नहीं बन सकी चूंकि रसूखदार कोई आम नहीं बल्कि खास था कथित तौर पर डिलेवरी मैंन की मानें तो साहब के लिए सप्लाई की गयी थी । एल 1 हॉस्पिटल के कमरा नम्बर 122 में एडमिट अंजू बरनवाल ऑक्सीजन की किल्लत की आखिरकार भेंट चढ़ गयी और मरीज की दर्दनाक मौत हो गयी आखिरकार इस मौत का जिम्मेदार कौन सीएमओ या हुकूमत ।
Report : Gyanendra